नई दिल्ली: टी-20 विश्व कप 2024 के लिए एक ओर जहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया का ऐलान किया तो दूसरी ओर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने अगले ही दिन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों को भविष्यवाणी कर दी। इंग्लैंड के धाकड़ पूर्व क्रिकेट माइकल वॉन ने जिन 4 टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दावेदार बताया है उसमें जाहिर है भारतीय टीम का नाम शामिल नहीं है। हालांकि, यह कम हैरानी वाली बात है, क्योंकि माइकल वॉन अक्सर इस तरह की बात सोशल मीडिया पर करते हैं और कई बार वह खुलकर भारत के खिलाफ होते हैं।
खैर, माइकल वॉन ने अपने प्रेडिक्शन में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज को शामिल किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा- टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मेरी 4 टीमें… इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज। बता दें कि इंग्लैंड मौजूदा विश्व विजेता है और 2010 में भी ट्रॉफी जीत चुका है। उसने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 2022 वाले सीजन को जीता था, जबकि साउथ अफ्रीका को अपने पहले खिताब का इंतजार है। ऑस्ट्रेलिया ने 2021 का खिताब अपने नाम किया था तो वेस्टइंडीज भी दो बार की चैंपियन है।
इंग्लैंड (B), ऑस्ट्रेलिया (B), साउथ अफ्रीका (D) और वेस्टइंडीज (C) सभी एक ही सुपर-8 ग्रुप में शामिल हैं। माइकल वॉन की पोस्ट पर भारतीय क्रिकेट फैंस टूट पड़े हैं। काफी तीखी प्रतिक्रिया मिल रही है। रोचक बात यह है कि उन्होंने टॉप-4 में पाकिस्तान को भी नहीं रखा है। इस तरह दो बड़ी एशियाई टीमों को बाहर करने के बाद उन्होंने फैंस के एक बड़े समूह को अपने खिलाफ कर लिया है। एक यूजर ने कॉमेंट किया कि रोहित शर्मा की टीम आएगी और ट्रॉफी जीतकर ले जाएगी।
कुछ फैंस ऐसे भी हैं, जो माइकल वॉन से सहमत दिख रहे हैं और उनका मानना है कि भारतीय टीम का सिलेक्शन ठीक नहीं हुआ है। कुछ ने रिंकू सिंह को प्रमुख टीम में नहीं रखने पर निराशा जताई है तो कुछ केएल राहुल के नहीं होने से निराश हैं।