नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत में लाइव कंसर्ट्स के लिए अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने मुंबई और अहमदाबाद में हाल ही में हुए कोल्डप्ले कंसर्ट्स की सफलता का हवाला देते हुए राज्यों और निजी क्षेत्र से अपील की है कि वे इस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे और कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करें।
“कोल्डप्ले कंसर्ट्स भारत की संभावनाओं का प्रमाण”
भुवनेश्वर में आयोजित मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में आपने मुंबई और अहमदाबाद में कोल्डप्ले कंसर्ट्स की अद्भुत तस्वीरें देखी होंगी। यह इस बात का सबूत है कि भारत में लाइव कंसर्ट्स के लिए कितनी संभावनाएं हैं।”
उन्होंने कहा, “दुनिया भर के बड़े कलाकार भारत की ओर आकर्षित हो रहे हैं। कंसर्ट इकोनॉमी पर्यटन को बढ़ावा देती है और बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करती है। मैं राज्यों और निजी क्षेत्र से अपील करता हूं कि वे इस दिशा में आवश्यक बुनियादी ढांचे पर ध्यान दें।” पीएम मोदी ने कहा कि इवेंट मैनेजमेंट, आर्टिस्ट ग्रूमिंग, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं में नई संभावनाएं उभर रही हैं।
कोल्डप्ले ने तोड़े रिकॉर्ड
ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले ने भारत में पांच शानदार परफॉर्मेंस के साथ रिकॉर्ड बनाए। बैंड ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर खुलासा किया कि रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए उनके अंतिम कंसर्ट में 1,34,000 लाइव दर्शक शामिल हुए। यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा टिकटेड कंसर्ट था, जिसने पिछले रिकॉर्ड को 60,000 से अधिक दर्शकों से पीछे छोड़ दिया। कोल्डप्ले को मुख्य सिंगर क्रिस मार्टिन के लिए जाना जाता है। इसने म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर के दौरान भारत में पांच कंसर्ट किए। बैंड ने तीन शो मुंबई में और दो बैक-टू-बैक परफॉर्मेंस अहमदाबाद में किए।
WAVES शिखर सम्मेलन पर पीएम मोदी का जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने आने वाले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) का भी जिक्र किया और इसके जरिए भारत की वैश्विक रचनात्मक उपस्थिति और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की संभावनाओं पर बल दिया। उन्होंने कहा, “अगले महीने भारत पहली बार वर्ल्ड ऑडियो विजुअल समिट WAVES की मेजबानी करेगा। यह एक प्रमुख आयोजन होगा, जो दुनिया के सामने भारत की रचनात्मक शक्ति को प्रदर्शित करेगा। राज्यों में इस तरह के आयोजनों से उत्पन्न राजस्व और सकारात्मक धारणा अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में योगदान देगी।”
हम इन दो हफ्तों को कभी नहीं भूलेंगे : कोल्डप्ले
ब्रिटिश रॉक बैंड ‘कोल्डप्ले’ ने भारत के अपने दौरे में पिछले दो सप्ताह के दौरान उन्हें मिले प्यार के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। बैंड ने अपने ‘म्यूजिक ऑफ द स्फियर्स वर्ल्ड टूर’ के तहत अहमदाबाद में भारत दौरे की अपनी अंतिम संगीत प्रस्तुति दी। क्रिस मार्टिन, गाइ बेरीमैन, जॉनी बकलैंड और विल चैंपियन के इस बैंड ने 18 जनवरी को मुंबई से अपना भारत दौरा शुरू किया था और वहां तीन प्रस्तुतियां दीं। इसके बाद उसने अहमदाबाद में 25 और 26 जनवरी को दो और संगीत कार्यक्रम किए।
कोल्डप्ले ने रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में प्रस्तुति के कुछ घंटों बाद ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘धन्यवाद अहमदाबाद, धन्यवाद भारत। हम इन दो सप्ताह को कभी नहीं भूलेंगे। आपका प्यार हमेशा हमारे साथ रहेगा।’’ ‘हिम फॉर द वीकेंड’, ‘द साइंटिस्ट’, ‘क्लॉक्स’, ‘येलो’ और ‘स्पीड ऑफ साउंड’ जैसे गानों के लिए मशहूर कोल्डप्ले ने भारत में पहली बार 2016 में मुंबई के ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल में प्रस्तुति दी थी।
प्रस्तुतियों के दौरान मार्टिन ने हिंदी, मराठी और गुजराती में बातचीत करके दर्शकों का दिल जीता। उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह का भी आभार व्यक्त किया। बुमराह भी रविवार को अहमदाबाद में संगीत समारोह में पहुंचे थे। कोल्डप्ले बैंड के कार्यक्रम में रविवार को गायक क्रिस मार्टिन ने ‘वंदे मातरम’ गाकर अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और गणतंत्र दिवस की बधाई भी दी।