नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद आतंकियों को पनाह देने की पोल खुलता देख भी पाकिस्तान अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। मंगलवार देर रात को भी पाकिस्तान ने LoC पर फायरिंग की है।
हालांकि भारतीय सेना पाकिस्तान की इन हरकतों को लेकर पूरी तरह चौकन्नी है। सेना ने पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी का मुहतोड़ जवाब दिया है। इसके बाद अब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। भारत के सैन्य ऑपरेशन के डायरेक्टर जनरल ने बुधवार को पाकिस्तान को साफ शब्दों में इन हरकतों से बाज आने को कहा है।
रक्षा सूत्रों ने बुधवार को बताया है कि बीते 7 दिनों से पाकिस्तान की ओर से जारी इस गोलीबारी को लेकर भारतीय सेना ने पाकिस्तान से बात की है। बयान के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के सैन्य ऑपरेशन के प्रमुखों ने हॉटलाइन पर बातचीत की।
इस दौरान पाकिस्तान द्वारा बिना उकसावे के किए जा रहे संघर्षविराम उल्लंघन पर चर्चा की गई है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि भारत ने इस दौरान नियंत्रण रेखा पर किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन के खिलाफ पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी।