नई दिल्ली : भारतीय डाक विभाग ने डाक सेवक के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 38,926 पदों को भरा जाना है। यह भर्ती अलग-अलग डाकघर में खाली पदों को भरने के लिए निकाली गई है। देशभर में कुल 38926 डाक सेवकों की भर्ती की जानी है।
भर्ती के इच्छुक योग्य उम्मीदवार India post GDS recruitment-2022 के लिए indiapostgdsonline.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं। यहां आपको योग्यता और सैलरी से जुड़ी जानकारी मिलेगी। आवेदन करने की लास्ट डेट 5 जून 2022 तक है। खाली पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया 2 मई से शुरू हो गई है। आधिकारिक नटोफिकेशन के अनुसार भारतीय डाक में ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक के 38,926 रिक्त पद भरे जाने हैं।
योग्यता के बारे में भी जान लें। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है।
अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर चयनित अभ्यर्थी को सैलरी के तौर पर 12,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। जबकि अन्य पदों के लिए 10,000 रुपये तक वेतन निर्धारित है। डाक विभाग में जॉब पाने का इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा, इसलिए जल्द से जल्द आवेदन करें। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है। ज्यादा जानकारी के लिए भारतीय डाक सेवा द्वारा जारी नोटिफिकेशन देंखें।