मेरठ. सहारनपुर-दिल्ली सुपरफास्ट, जालंधर इंटरसिटी, अंबाला-दिल्ली एक्सप्रेस और सहारनपुर-दिल्ली ट्रेन से रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए परेशानी खबर है. दरअसल देवबंद स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है. इस वजह से करीब 18 से अधिक ट्रेनों पर इसका असर पड़ेगा. इस दौरान कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है, तो वहीं कुछ ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है. हालांकि 2 मार्च से ट्रेनों की स्थिति सामान्य हो जाएगी.
मेरठ रेलवे स्टेशन के अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि देवबंद-रुड़की नई लाइन पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग और देवबंद रेलवे स्टेशन पर कॉमन लूप लाइन पर काम किया जा रहा है. इसी वजह से कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट, तो कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है. अधिक जानकारी के लिए यात्री रेलवे बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर समय सारणी का अध्ययन कर सकते हैं.
रेलवे विभाग के सर्कुलर के अनुसार, ट्रेन नंबर 20412-11 सहारनपुर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 23 फरवरी से 2 मार्च तक निरस्त रहेगी. इसी के साथ ही ट्रेन नंबर 14682-81 जालंधर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 27 से 28 फरवरी तक, 14522 -21 अंबाला- दिल्ली एक्सप्रेस 27 फरवरी से 1 मार्च तक और 0447-59 सहारनपुर-दिल्ली एक्सप्रेस 27 से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी.
इनका किया गया है रूट डायवर्ट
दूसरी ओर चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस (12628 ) को 24 फरवरी को अंबाला-पानीपत-नई दिल्ली निजामुद्दीन के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा. इसी के साथ ट्रेन नंबर 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस 26 फरवरी को शामली और टपरी के रास्ते से होते हुए अपने मार्ग तक जाएगी. इसी कड़ी में 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस 26 फरवरी से 27 मई तक निजामुद्दीन, नई दिल्ली और पानीपत होते हुए अंबाला जाएगी. यही नहीं, 22460ऋषिकेश-चुवेली एक्सप्रेस को 27 फरवरी तक अंबाला, पानीपत, नई दिल्ली और निजामुद्दीन के रास्ते चलाया जाएगा. पहले यह ट्रेन मेरठ से होते हुए निकलती थी.
यह ट्रेन बीच रास्ते से वापस
ट्रेन नंबर 14511-12 प्रयागराज-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस 26 फरवरी 27 फरवरी तक सिर्फ मेरठ तक की चलेगी. यह ट्रेन सहारनपुर मेरठ के बीच रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 14508-07 फाजिल्का-दिल्ली एक्सप्रेस 27 से 1 मार्च तक अंबाला तक चलेगी. ट्रेन नंबर 14331-32 दिल्ली-कालका एक्सप्रेस 26 फरवरी से 1 मार्च तक बीच रास्ते से वापस होगी.