नई दिल्ली: देशभर में रेलवे स्टेशनों और ट्रेन के आसपास खड़े होकर रील बनाने वालों के खिलाफ अब सख्त एक्शन लिया जाएगा. रेलवे बोर्ड ने अपने सभी जोन के अधिकारियों से कहा कि यदि रील बनाने वाले सुरक्षित ट्रेन संचालन के लिए खतरा पैदा करते हैं या कोच और रेलवे परिसर में यात्रियों को असुविधा पहुंचाते हैं तो उनके खिलाफ केस दर्ज करें.
रेलवे बोर्ड की ओर से यह आदेश उन मामलों के बाद आया है जिनमें लोगों ने अपने मोबाइल फोन से रेल की पटरियों और चलती ट्रेन में स्टंट के वीडियो बनाकर रेल सुरक्षा के साथ समझौता किया था. हाल फिलहाल में सोशल मीडिया पर भी इस तरह के वीडियो खूब शेयर किए जाते हैं.
रील बनाने की सारी हदें पार
पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि लोगों ने रील बनाने की सारी हदें पार कर दी हैं. वे न केवल अपनी जान को जोखिम में डालते हैं, बल्कि रेल की पटरियों पर वस्तुएं रखकर या वाहन चलाकर चलती ट्रेन में जानलेवा स्टंट करके सैकड़ों रेल यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरे में डालते हैं.
सेल्फी लेने के चक्कर में नजदीक चले जाते थे
अधिकारी ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा गया है कि लोग सेल्फी लेते समय ट्रेन के काफी करीब आकर ट्रैक के नजदीक चले गए, यह समझे बिना कि एक ट्रेन कम समय में कितनी लंबी दूरी तय कर सकती है और इस कारण ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे.
रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) को मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए रील बनाने वाले लोगों के खिलाफ कोई ढील न बरतने की नीति अपनाने के लिए कहा गया है.