इंटरनेशनल अर्थ साइंस ओलंपियाड 2022 में भारतीय स्कूली छात्रों की एक टीम ने चार गोल्ड, चार सिलवर और छह ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. ओलंपियाड का आयोजन इटली के आओस्ता वैली में किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 38 देशों के दो सौ छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था.
इन छात्रों ने किया देश को गौरवान्वित
मेडल जीतने वाले भारतीय छात्रों में कीशोंग भराली दास (तमिलनाडु), भानव नंबूदरी (केरल), सोनित सिसोलेकर (महाराष्ट्र), अभिजय सिंह खेहरा (पंजाब), अविशी अग्रवाल (राजस्थान), जागृत गौर (चंडीगढ़), सिद्धांगना साहू (ओडिशा) और अरुश चौधरी (राजस्थान) शामिल थे.
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा किया गया फंड
इस कार्यक्रम को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (Ministry of Earth Sciences) द्वारा फंड किया गया था और स्कूली छात्रों के लिए एक आउटरीच पहल के रूप में इस ओलंपियाड का आयोजन भारतीय भूवैज्ञानिक सोसायटी, बेंगलुरु द्वारा किया गया था.
इंटरनेशनल अर्थ साइंस ओलंपियाड-2022 (International Earth Science Olympiad 2022) में भारतीय स्कूली छात्रों की टीम की तरफ से चार स्वर्ण, चार रजत और छह कांस्य पदक जीते गए हैं, जिसने सभी देशवासियों को गौरवान्वित किया है.
कड़ी स्क्रीनिंग के बाद हुआ छात्रों का चयन
आपको बता दें कि दो चरणों की कड़ी स्क्रीनिंग के बाद आठ छात्रों की भारतीय टीम का चयन किया गया था. पहली चरण में एक अखिल भारतीय लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 3,000 छात्रों ने हिस्सा लिया था. इसके बाद दूसरा चयन जीएसआई बेंगलुरु द्वारा आयोजित दो सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए किया गया था, और इसे देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिकों द्वारा कंडक्ट किया गया था.
कक्षा 9वीं, 10वीं और 11वीं के छात्र हुए थे शामिल
बता दें इस कार्यक्रम की सलाहकार चेन्नई में अन्ना विश्वविद्यालय की हेमा अच्युथन और जीएसआई, बैंगलोर की के. एस. गोदावरी थी. वहीं इस कार्यक्रम के ऑब्जर्वर इग्नू, नई दिल्ली से आर भास्कर और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय से मिथिला वर्मा थी. इंटरनेशनल अर्थ साइंस ओलंपियाड-2022 में भाग लेने वाले सभी छात्र कक्षा 9वीं, 10वीं और 11वीं में पढ़ रहे हैं.