नई दिल्ली: भारतीय टीम ने अंडर-19 वूमेन्स एशिया कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. सोमवार (20 दिसंबर) को कुआलालम्पुर के बयूमास ओवल में खेले गए सुपर-4 के अपने आखिरी मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया. मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 99 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 31 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. फाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा. फाइनल रविवार (22 दिसंबर) को इसी मैदान पर खेला जाएगा.
भारत की ओर से गोंगाडी त्रिशा ने 22 गेंदों पर सबसे ज्यादा 32 रन बनाए. जी. कमलिनी ने 26 गेंदों पर 28 रनों का योगदान दिया. कमलिनी ने अपनी पारी में तीन चौके के अलावा एक सिक्स जड़ा. मिथिला विनोद 4 चौकों की मदद से 17 रन पर नाबाद रहीं. श्रीलंका की तरफ से चमोदी प्रबोदा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. शशिनी गिम्हानी को दो सफलता हाथ लगी.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 9 विकेट पर 98 रन बनाए. श्रीलंका के लिए कप्तान मनुडी नानायक्कारा ने 30 गेंदों पर सबसे ज्यादा 33 रन बनाए, जिसमें दो छक्के के अलावा एक चौका शामिल रहा. वहीं विकेटकीपर सुमुदु निसानसाला ने 21 रनों का योगदान दिया.
आयुषी ने गेंद से काटा गदर
बाकी की श्रीलंकाई बल्लेबाज दोहरे अंकों में नहीं पहुंच सकीं. भारत की ओर से लेफ्ट-आर्म स्पिनर आयुषी शुक्ला ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वहीं बाएं हाथ की स्पिन बॉलर परुणिका सिसोदिया ने दो सफलताएं हासिल कीं. शबनम शकील और द्रिति केसरी को भी एक-एक विकेट मिला.