राजकोट: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच में 434 रनों से जीत हासिल की है. मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम बेबस नजर आई. इंग्लैंड की टीम चौथे दिन के आखिरी सत्र में 122 रनों पर ढेर हो गई. इस जीत के साथ ही रोहित ब्रिगेड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है. टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा.
टेस्ट इतिहास में रनों के लिहाज से भारतीय टीम की यह सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले उसकी सबसे बड़ी जीत दिसंबर 2021 में हासिल की थी. तब भारत ने न्यूजीलैंड को वानखेड़े टेस्ट मैच में 372 रनों से हराया था. दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 33 रन मार्क वुड ने बनाए. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए. वहीं कुलदीप यादव को भी दो विकेट हासिल हुआ.
चौथे दिन के खेल में भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. शुभमन गिल और कुलदीप यादव ने मिलकर लगभग एक घंटे तक अंग्रेज गेंदबाजों को परेशान करके रखा. ऐसा लग रहा था कि गिल अपना शतक पूरा कर लेंगे लेकिन कुलदीप यादव के साथ हुई गलतफहमी के चलते वो रनआउट हो गए. गिल ने 151 गेंदों पर 91 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और दो छक्के शामिल रहे.
गिल के आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल क्रीज पर उतरे. जायसवाल तीसरे दिन के खेल में शतक बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. हालांकि इसी बीच भारत ने कुलदीप यादव का भी विकेट गंवा दिया, जो रेहान अहमद की गेंद पर जो रूट के हाथों लपके गए. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान ने मिलकर भारत को काफी मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए नाबाद 172 रनों की साझेदारी की. यशस्वी ने 236 गेंदों पर नाबाद 214 रनों की पारी खेली. यशस्वी ने अपनी पारी में 14 चौके और 12 छक्के लगाए. वहीं शुभमन गिल ने 91 और सरफराज खान ने नाबाद 68 रन बनाए.
बता दें कि भारत की दूसरी पारी में शुरुआत सधी रही थी. कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ दमदार शॉट्स लगाए, हालांकि वह अपनी इनिंग्स को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए और 19 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. रोहित तीसरे दिन चायकाल से कुछ देर पहले जो रूट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. इसके बाद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर भारतीय टीम को संभाल लिया.
यशस्वी ने 122 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 9 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. यशस्वी 104 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए थे. यशस्वी के मैदान छोड़ने के बाद रजत पाटीदार क्रीज पर आए, हालांकि रजत कुछ खास नहीं कर पाए वह खाता खोले बिना टॉम हार्टले का शिकार बने. इसके बाद गिल और कुलदीप ने भारत को तीसरे दिन और कोई नुकसान नहीं होने दिया. भारत ने तीसरे दिन स्टम्प तक दो विकेट पर 196 रन बनाए थे.
पहली पारी में सिराज ने बरपाया कहर
इंग्लैंड की पहली पारी में शुरुआत काफी शानदार रही थी और उसने दूसरे दिन (16 फरवरी) का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 207 रन बनाए. दूसरे दिन के खेल के दौरान इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने महज 39 गेंदों में अपनी फिफ्टी जड़ दी थी. वहीं भारत को पहली सफलता रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई, जिन्होंने जैक क्राउली (15) को अपना 500वां शिकार बनाया. क्राउली के आउट होने के कुछ देर बाद बेन डकेट ने अपना शतक पूरा कर लिया. डकेट ने सिर्फ 88 गेंदों पर शतक पूरा किया. डकेट के शतक के बाद ओली पोप पवेलियन लौटे. पोप को मोहम्मद सिराज ने एलबीडब्यू आउट किया. फिर डकेट ने जो रूट के साथ मिलकर इंग्लैंड को स्टम्प तक कोई और नुकसान नहीं होने दिया.
हालांकि तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी करके इंग्लैंड को लगातार झटके दिए. तीसरे दिन सबसे पहले आउट होने वाले बल्लेबाज जो रूट (18) रहे, जो जसप्रीत बुमराह की गेंद पर स्लिप पर यशस्वी जायसवाल को 223 के स्कोर पर कैच थमा बैठे. इसके बाद स्कोर में एक रन और जुड़ा और जॉनी बेयरस्टो (0) पर चलते बने. जॉनी को कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी में फंसाया और LBW आउट किया. इंग्लैंड के दो विकेट महज 1 रन के अंदर गिर गए.
तीसरे दिन पहले सीजन में कुल मिलाकर भारतीय गेंदबाज हावी दिखे, कुलदीप ने 260 के स्कोर पर बेन डकेट (153) की मैराथन पारी का अंत किया. डकेट के रूप में इंग्लैंड को पांचवां झटका लगा. शुभमन गिल ने डकेट का कैच पकड़ा. लंच के बाद भारत को रवींद्र जडेजा ने बड़ी सफलता दिलाई, जब बेन स्टोक्स (41) बड़ा शॉट मारने के चक्कर में बुमराह को कैच दे बैठे. फिर मोहम्मद सिराज ने बेन फोक्स (13) को भी पवेलियन भेज दिया.
सिराज ने इसके बाद रेहान अहमद (6) को भी बोल्ड कर दिया, वहीं टॉम हार्टले (9) रवींद्र जडेजा का शिकार बने. आखिरी विकेट जेम्स एंडरसन (1) के रूप में गिरा जिन्हें सिराज ने बोल्ड किया. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. वहीं कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिला. बुमराह और अश्विन ने भी एक-एक विकेट हासिल किए.