नई दिल्ली: सनी देओल के लिए बीता साल जबरदस्त रहा. 21 साल के लंबे इंतजार के बाद तारा सिंह और सकीना की जोड़ी बड़े पर्दे पर आई. इस बार पहली फिल्म से भी ज्यादा धमाल मचा. सिनेमाघरों में खूब सीटियां बजी और फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा पैसे छाप लिए. ‘गदर 2’ की सफलता के बाद से ही सनी देओल को लेकर माहौल सेट है. इस वक्त उनके खाते में कई बड़ी फिल्में हैं. लिस्ट में सबसे पहली आमिर खान की ‘लाहौर 1947’ है. इस पिक्चर में सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा नजर आएंगी. जल्द फिल्म की शूटिंग भी खत्म होने वाली है. इस वक्त वो जिस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, वो है- Border 2. पिक्चर को लेकर बीते कई दिनों से कई बड़े अपडेट्स सामने आ रहे हैं.
13 जून को सनी देओल ने ‘बॉर्डर’ के इस मच अवेटेड सीक्वल का ऑफिशियल ऐलान किया था. भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ अनाउंस होते ही फैन्स के गजब के रिएक्शन सामने आने लगे. 27 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है. पहला पार्ट साल 1997 में सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था, जिसे मेकर्स ने 10 करोड़ के बजट से तैयार किया था. वहीं पिक्चर को धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला था. अब फिल्म की रिलीज डेट भी पता लग गई है.
कब रिलीज होगी सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’?
सनी देओल ने अपनी फिल्म का ऐलान करते हुए एक कैप्शन लिखा था: एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने आ रहा है फिर से… इस फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. जबकि, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं. सनी देओल एक बार फिर से फिल्म में फौजी वाले रोल में दिखेंगे. इस बार पिक्चर में उनके साथ आयुष्मान खुराना भी नजर आने वाले हैं. इसी बीच पिंकविला में एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि, सनी देओल की यह फिल्म अगले साल नहीं बल्कि साल 2026 में रिलीज होगी. 23 जनवरी के लिए मेकर्स ने इस फिल्म को शेड्यूल किया है.
दरअसल 13 जून को ‘बॉर्डर’ को 27 साल पूरे हुए हैं. इसी खास मौके पर सनी देओल और फिल्म के मेकर्स ने इसके सीक्वल का ऐलान किया. पिक्चर में सनी देओल ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी का किरदार निभाया था. एक बार फिर वो उसी रोल में दिखाई देने वाले हैं. पहली फिल्म में कई बड़े-बड़े स्टार्स नजर आए थे. हालांकि, इस पार्ट में किस-किसकी वापसी होगी, अबतक पता नहीं चल पाया है. ऐसी उम्मीद है कि नए और पुरानी स्टार्स के साथ इसे तैयार किया जाएगा.
‘गदर 2’ के बाद लिया गया फैसला
21 साल बाद सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल लाने का ऐलान किया गया. इस फिल्म का हर किसी को इंतजार था, ऐसे में मेकर्स ने जो स्ट्रेटजी तैयार की थी, हुआ भी वही. फिल्म आई और बॉक्स ऑफिस पर झामफाड़ कमाई कर डाली. इसके बाद से ही सनी देओल की हिट फिल्मों के सीक्वल बनने की चर्चा तेज हैं. इस लिस्ट में अब ‘बॉर्डर 2’ का नाम भी जुड़ गया है. जल्द ही फिल्म की कास्टिंग भी शुरू कर दी जाएगी.