नई दिल्ली। भारत सरकार बीते कुछ समय से देश की सेना को आधुनिक बनाने की पूरी तैयारी में लगी हुई है। इसी क्रम में सरकार ने एक बड़ी हथियार खरीद को मंजूरी दी है। दरअसल, सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने पिनाका रॉकेट सिस्टम के लिए बड़ी मात्रा में गोला-बारूद खरीदने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। बता दें कि पिनाका रॉकेट सिस्टम के लिए कुल 10,200 करोड़ रुपये की लागत से गोला-बारूद खरीदे जाएंगे।
सेनाध्यक्ष ने भी दी थी जानकारी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार ने संभवत: पिनाका रॉकेट सिस्टम के लिए 10,200 करोड़ रुपये की लागत से गोला-बारूद खरीदने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी जानकारी दी थी कि पिनाका से संबंधित दो अनुबंधों को इस चालू वित्त वर्ष के खत्म होने से पहले अंतिम रूप दिया जाना है। अब सूत्रों ने बताया है कि इस खरीद को मंजूरी दे दी गई है।
क्या है पिनाका की खूबी?
पिनाका रॉकेट सिस्टम भारतीय सेना के सबसे अहम हथियारों में से एक मानी जाती है। आपको बता दें कि पिनाका एक मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम है जो कि उन्नत नैविगेशन औक कंट्रोल सिस्टम से लैस है। जानकारी के लिए बता दें कि पिनाका रॉकेट सिस्टम को पुणे में स्थित DRDO की दो प्रयोगशालाओं ARDI और HEMRL द्वारा संयुक्त रूप से डिजाइन किया गया है।
कितनी है पिनाका की रेंज?
पिनाका एमके-1 रॉकेट सिस्टम की मारक क्षमता लगभग 40 किमी है, जबकि पिनाका II संस्करण 60 किमी की दूरी से लक्ष्य को भेद सकता है। वहीं, पिनाका एमके-II ER वर्जन की रेंज 90 किलोमीटर तक की बताई जाती है। कई देशों ने इस रॉकेट सिस्टम को खरीदने में दिलचस्पी भी दिखाई है।