विशाखापट्टनम: भारत ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में 255 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा है। भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 253 रन पर सिमट गई थी। अब यहां से अगर इंग्लैंड को मैच जीतना है तो इतिहास रचना होगा, उसके बल्लेबाजों को चमत्कार करना होगा क्योंकि भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में कभी किसी टेस्ट मैच में इतना बड़ा लक्ष्य चेज नहीं हो पाया है। अपने बाजबॉल स्टाइल के लिए मशहूर इंग्लैंड अटैकिंग क्रिकेट खेलता है। ऐसे में जब खेल में अब जब दो दिन का खेल बचा है और अंग्रेजों ने तीसरे दिन स्टंप्स तक एक विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं तो लड़ाई दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है। अब दो दिन में इंग्लैंड को 332 रन और बनाने हैं जबकि उसके नौ विकेट बचे हैं।
भारत में पांच सबसे बड़े रन चेज
387/4 – भारत ने इंग्लैंड को हराया, चेन्नई, 2008
276/5 – वेस्टइंडीज ने भारत को हराया, दिल्ली, 1987
276/5 – भारत ने वेस्टइंडीज को हराया, दिल्ली, 2011
262/5 – भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, बेंगलुरु, 2012
256/8 – भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, ब्रेबॉर्न, 2010
एशिया में इंग्लैंड के पांच सबसे सफल रन चेज
इंग्लैंड ने भारत में कभी भी 300 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल नहीं किया है। यहां चौथी पारी में इंग्लैंड का सबसे बड़ा टोटल 241/5 ही रहा है, जो 1964 में आया था। यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। इंग्लैंड का भारत में सबसे सफल रन चेज 208 रन ही है, जो 1972-73 में दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में दिखा था। भारत के बाहर भी इंग्लैंड का चौथी पारी में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। अंग्रेजों ने लाहौर में 209 रन बनाकर एशिया की अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की है वो भी 1961 में। नए कप्तान बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड ने साल 2022 में पाकिस्तान में आठ विकेट बचाकर 167 रन चेज कर लिए थे।
209/5 vs पाकिस्तान – लाहौर (1961)
209/1 vs बांग्लादेश – मीरपुर (2009)
208/4 vs इंडिया – दिल्ली (1972)
170/2 vs पाकिस्तान – कराची (2022)
गिल का ऐतिहासिक शतक
इससे पहले आज रविवार को तीसरे दिन भारत की तरफ से शुभमन गिल ने 104 जबकि अक्षर पटेल ने 45 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से टॉम हार्टले ने 77 रन देकर चार जबकि रेहान अहमद ने 88 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जेम्स एंडरसन ने 29 रन देकर दो विकेट हासिल किए।