ऋषिकेश: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का रविवार को स्वास्थ्य खराब होने पर रात 9 बजे एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया। गौरतलब है कि वह आज श्रीनगर क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कुछ क्षणों के लिए बेहोश हो गई थीं। कांग्रेस की रैली थी आज वहां पर. उन्हें रात 9 बजे एम्स में भर्ती कराया गया। जहां संस्थान के वरिष्ठ कॉर्डियोलॉजिस्ट ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है, उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
ऋषिकेश नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश आज देर शाम एम्स ऋषिकेश लाया गया दरअसल आज कांग्रेस की जन आक्रोश रैली थी श्रीनगर में . अचानक में मंच पर वह बेहोश हो गई उनको वहां तुरंत कांग्रेस के नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनको जूस पिलाया और थोड़ी देर में उनकी तबीयत सामान्य हुई. लेकिन उनको इसी बीच देवप्रयाग लाया गया और वहां पर गेस्ट हाउस में उन्होंने आराम किया. वही डॉक्टर ने भी चेक किया और उनकी सामान्य हालत बताई गई. लेकिन देर शाम उनको एम्स लाया गया ऋषिकेश एम्स आने के बाद डॉक्टर ने उनका चेकअप किया और कार्डियोलॉजी विभाग के सुझाव पर उनको फिलहाल डॉक्टर्स के ऑब्जर्वेशन पर एडमिट कर लिया गया है.
वहीं कांग्रेस नेता को एआईसीसी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने बताया कि वह उनसे मिल कर आए हैं और उनकी हालत सामान्य है. एम्स पीरआरओ के अनुसार डॉक्टर ने कहा है कि वह ऑब्जर्वेशन में रखेंगे कुछ घंटे. इसलिए कार्डियोलॉजी विभाग के सुझाव के अनुसार उनको एडमिट कर लिया गया है. जैसे ही हृदयेश की तबीयत की खबर कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं को लगी, एम्स में एकत्रित होना शुरू हो गए थे. अभी रिपोर्ट आनी बाकी है उनके जो टेस्ट किए गए हैं. उसी अनुसार आगे सूचना मिल पाएगी हॉस्पिटल प्रशासन से.