पटना: बिहार के एक जिले में प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि सभी दवा दुकानों में CCTV कैमरा लगाया जाए। यह फरमान किशनगंज जिले में जारी किया गया है। दरअसल औषधि प्रशासन ने जिले के सभी रिटेल मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया है। शहरी क्षेत्र ड्रग इंस्पेक्टर -1 राज कुमार रंजन एवं ग्रामीण क्षेत्र ड्रग इंस्पेक्टर संजय पासवान ने संयुक्त हस्ताक्षर एक आदेश इस संबंध में दिया है। इसके तहतजिले के सभी शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में शेड्यूल एच, शेड्यूल एच-1 एवं शेड्यूल एक्स औषधि विक्री करने वाले सभी खुदरा (रिटेल) संस्थानों (दवा दुकानों) में अन्दर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है।
पत्र में कहा गया है कि जिला पदाधिकारी द्वारा प्राप्त आदेश के आलोक में वैसे सभी खुदरा औषधि संस्थान जिनके द्वारा शेड्यूल एच, शेड्यूल एच-1 एवं शेड्यूल एक्स औषधियों की बिक्री की जाती है उनमें संस्थानों के बाहर एवं भीतर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए। आदेश का पालन ना करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की बात भी कही गई है।
दवा दुकान में अवैध खरीद-बिक्री पर लगेगा अंकुश
ड्रग इंस्पेक्टर राज कुमार रंजन एवं संजय पासवान ने कहा कि खुदरा दवा दुकान में अंदर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरा लग जाने से दुकानों में बिना डॉक्टर के पर्चे के शेड्यूल एच,शेड्यूल एचन-1 एवं शेड्यूल एक्स वाले एंटीबायोटिक नशीले दवा की बिक्री पर नजर रखी जा सकगी। गौरतलब है कि युवाओं में नशीली दवाओं के अवैध सेवन को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच यह आदेश जारी किया गया है।
नशीली दवाओं की खरीद- बिक्री पर रोक लगाने और युवाओं को इनके दुष्प्रभावों से बचाने के लिए सीसीटीवी कैमरा की निगरानी से दुकानों में बिना डॉक्टर का पर्ची से दवा खरीदने वालों में कैमरा फुटेज में कैद होने का डर रहेगा तो वहीं अवैध तरीके से दवा की बिक्री करने वाले दुकानदार में भी भय बना रहेगा कि विभाग द्वारा फुटेज की जांच की नौबत आ जाए तो कार्रवाई होना तय है। इस वजह से शेड्यूल एच, शेड्यूल एच-1 एवं शेड्यूल एक्स दवा का डॉक्टर की पर्ची बगैर अवैध तरीके से बिक्री पर अंकुश लग जाएगा।