नई दिल्ली l आज के दौर में हमारा एक भी दिन बिना इंटरनेट के नहीं गुजरता है. मोबाइल डेटा यूज करने के साथ-साथ ज्यादातर लोग अपने घरों में WiFi भी लगवा लेते हैं. अगर आपके घर में भी WiFi है और आप उसकी कम Speed से परेशान हो जाते हैं तो हमारे पास आपके लिए एक ऐसे डिवाइस का सुझाव है, जो चुटकियों में आपको Full Speed Internet देगा. आइए इस जेब में फिट हो जाने वाले डिवाइस के बारे में डिटेल में जानते हैं..
कमजोर हैं WiFi के सिग्नल?
घर में लगे WiFi के सिग्नल अक्सर चले जाते हैं. यही वजह है कि आपके घर में इंटरनेट की स्पीड अचानक कम हो जाती है. अगर आपको भी बार-बार इस समस्या का सामना करना पड़ता है तो हमारे पास आपके लिए एक ऐसे डिवाइस का सुझाव है, जिससे आप चुटकियों में WiFi के सिग्नल्स को बूस्ट कर सकेंगे और Internet Speed को बढ़ा सकेंगे.
इस डिवाइस से फुल स्पीड पर चलेगा Internet
अगर आप अपने घर के हर हिस्से में वाईफाई की कनेक्टिविटी चाहते हैं और वाईफाई के सिग्नल को बूस्ट करना चाहते हैं तो आपको सिग्नल बूस्टर जरूर लगवाना चाहिए. ये सिगनल बूस्टर (Signal Booster) आजकल मार्केट में आसानी से मिल जाता है इसका इस्तेमाल करके घर में कनेक्टिविटी को हर हिस्से में फैलाया जा सकता है.
जेब में फिट हो जाए, इतना छोटा है ये डिवाइस
जिस सिग्नल बूस्टर की हम बात कर रहे हैं, वो इतना छोटा होता है कि आप उसे आसानी से अपनी जेब में भी रख सकते हैं. इस Signal Booster को आप घर में मौजूद पावर सॉकेट में लगा सकते हैं और एक बार जब यह डिवाइस ऑन हो जाता है तो यह आपके घर क्व WiFi नेटवर्क को हर हिस्से में बराबर बांट देता है जिससे चाहे कोई भी फ्लोर हो या फिर कोई भी कमरा हो, हर जगह बराबर नेटवर्क आता है.
आपको बता दें कि इस Signal Booster को आप फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरेड सकते हैं. इसकी शुरुआती कीमत करीब एज हजार रुपये होती है.