नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का इस समय भारतीय जमीन पर आयोजन किया जा रहा है. आईपीएल 2023 में 10 टीमों के बीच प्लेऑफ समते कुल 74 मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमें से 42 मुकाबलों का अबतक आयोजन हो चुका है. 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस सीजन का खिताबी मैच खेला जाएगा. देखा जाए तो मुकाबले बीतने के साथ-साथ ऑरेंज कैप की रेस भी रोमांचक हो चुकी है. फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस (422) के पास ऑरेंज कैप है.
ऑरेंज कैप विजेता इस वजह से रहे अनलकी
आंकड़े बताते हैं कि आईपीएल इतिहास में सिर्फ ऑरेंज कैप जीतना ही खिताब जीतने की गारंटी नहीं है. पिछले 15 सीजन में सिर्फ दो मौके ही ऐसे आए, जब ऑरेंज कैप विजेता ने अपनी टीम को चैम्पियन बनाया. सबसे पहले 2014 के सीजन में ऐसा हुआ था, तब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने उस सीजन में 44 की औसत से 660 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया था. उसी सीजन में गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर की टीम चैम्पियन भी बनी थी.
उथप्पा के बाद 6 सीजन तक फिर वही हाल रहा और ऑरेंज कैप विजेता खिलाड़ी अपनी टीम को चैम्पियन नहीं बना सके.साल 2021 के सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मिथक को तोड़ा. ऋतुराज ने आईपीएल 2021 में 45.35 के एवरेज से 635 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी चैम्पियन बनने में कामयाब रही थी. आईपीएल के पिछले सीजन में जोस बटलर ने 57.53 की औसत से 863 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल किया था, लेकिन उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) फाइनल में हार गई थी.
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी इस मामले में फिसड्डी
आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) है, जिसने सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीता है. हालांकि ऑरेंज कैप के मामले में इस टीम के खिलाड़ी फिसड्डी साबित हुए हैं. मुंबई की तरफ से महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ही ऑरेंज कैप जीत पाए. सचिन ने 2010 के सीजन में 618 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया किया था.
वॉर्नर के नाम सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 3 बार ऑरेंज कैप अपने नाम किया है. वॉर्नर ने 2015, 2017 और 2019 सीजन में ऑरेंज कैप जीता था. चौंकाने वाले बात ये है कि इन तीनों मौकों पर वह अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को खिताब नहीं जिता सके. 2016 के सीजन में डेविड वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को जरूर आईपीएल चैम्पियन बनाया था.
किंग कोहली भी नहीं जिता पाए खिताब
आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 2016 के सीजन में 81.08 की औसत से 973 रन बनाए थे. इस यादगार प्रदर्शन के बावजूद विराट कोहली अपनी टीम को खिताब नहीं जिता सके थे. तब आरसीबी को फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 रनों से पराजित कर दिया था. इन आंकडों से स्पष्ट है कि ऑरेंज कैप जीतना ही खिताब जीतने की गारंटी नहीं है.
आईपीएल में ऑरेंज कैप विनर्स की लिस्ट:
- 2022 जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स)- 863 रन
- 2021 ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स)- 635 रन
- 2020 केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब)- 670 रन
- 2019 डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)- 692 रन
- 2018 केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद)- 735 रन
- 2017 डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)- 641 रन
- 2016 विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 973 रन
- 2015 डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)- 562 रन
- 2014 रॉबिन उथप्पा (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 660 रन
- 2013 माइकल हसी (चेन्नई सुपर किंग्स)- 733 रन
- 2012 क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 733 रन
- 2011 क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 608 रन
- 2010 सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस)- 618 रन
- 2009 मैथ्यू हेडन (चेन्नई सुपर किंग्स)- 572 रन
- 2008 शॉन मार्श (किंग्स इलेवन पंजाब)- 616 रन