बेंगलुरु: बीते 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की वजह से 26 भारतीय पर्यटकों की जान चली गई थी। पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के मैच में दोनों टीमों के प्लेयर्स ने काली पट्टी बांधी थी। इसके अलावा मैच के दौरान कोई आतिशबाजी नहीं हुई। इसके अलावा एक मिनट का मौन भी रखा गया था। मैच में चीयरलीडर्स भी नहीं थी। वहीं अब आज यानी 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के मैच में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है।
रजत पाटीदार ने बांह में पहनी काली पट्टी
जब टॉस के वक्त आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार आए तो उनकी बांह पर काली पट्टी बंधी हुई नजर आई। यह काली पट्टी उन्होंने क्यों बांध रखी थी? हालांकि, आरसीबी या आईपीएल की तरफ से तो इसकी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन, जिस तरह का माहौल चल रहा है उसको ध्यान में रखते हुए कहा जा सकता है कि पाटीदार ने काली पट्टी पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए बेकसूरों को श्रद्धांजलि देने के लिए बांधी होगी।
राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस
राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। राजस्थान रॉयल्स ने अंतिम 11 में एक बदलाव करते हुए महीश तीक्षणा की जगह फजलहक फारूकी को शामिल किया।