नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में बीजेपी और जेडीएस गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस को नुकसान हुआ और उसके बाद से ही बीजेपी, कांग्रेस पर हमलावर है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ कर्नाटक कांग्रेस नेताओं की बैठक होने वाली है। जीडीएस और बीजेपी के गठबंधन से निपटने के लिए ये बैठक दिल्ली में होगी। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
मंत्रियों के बदले जा सकते हैं विभाग
वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवाकुमार भी बैठक में शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार कर्नाटक सरकार में कुछ मंत्रियों के विभागों में परिवर्तन किया जा सकता है। बदलाव की चर्चा काफी दिनों से चल रही है। कर्नाटक सरकार पर कई आरोप भी लग रहे हैं। हाल ही में बीजेपी ने महर्षि वाल्मीकि एसटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के 84 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले का आरोप लगाया।
इस मामले में ईडी कार्रवाई भी कर रही है। जांच शुरू हो चुकी है। कांग्रेस विधायक बी नागेंद्र की गिरफ्तारी भी हो चुकी है और उनका मंत्री पद भी जा चुका है। बीजेपी इस मुद्दे को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रही है और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग कर रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि वित्त मंत्रालय सिद्धारमैया के पास ही है।
निर्मला सीतारमण ने भी कांग्रेस पर साधा निशाना
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कर्नाटक सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर वित्तीय मामले में इतनी बड़ी गड़बड़ी हो रही थी तो फिर पुलिस या बैंक के अधिकारी को इस घोटाले की जानकारी क्यों नहीं दी गई? वित्त मंत्री ने कहा कि अवैध रूप से सरकारी फंड के पैसे प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करवाए गए। इस मामले को लेकर भाजपा प्रदर्शन कर रही है और एक हफ्ते का पदयात्रा करने जा रही है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने करोड़ों के प्लॉट नियमों का उल्लंघन करते हुए आवंटित किए हैं। बीजेपी के अनुसार इस घोटाले में मुख्यमंत्री के रिश्तेदार भी शामिल हैं।
कर्नाटक में जल्द ही निकाय चुनाव होने जा रहे हैं और बीजेपी जेडीएस गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में 21 सीटों पर जीत हासिल की है। ऐसे में कांग्रेस बैकफुट पर है।