नई दिल्ली: हाल ही में इंडिया गठबंधन की बैठक में सभी 28 पार्टियों ने पीएम चेहरे को लेकर चर्चा की। बैठक में राहुल गांधी, ममता बनर्जी और मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम पीएम पद के लिए प्रस्तावित किया गया। लेकिन किसी ने जेडीयू प्रमुख और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नाम का जिक्र तक नहीं किया। इस बात को लेकर नीतीश कुमार गठबंधन से खफा नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या नीतीश कुमार एनडीए में वापसी की कोशिश करने की योजना बना रहे हैं?
गठबंधन से नाराजगी की खबरों के बीच नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी की खबरों ने जोर पकड़ लिया है। इंडिया टीवी ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है। जिसमें जनता को तीन विकल्प (हां, नहीं और कह नहीं सकते) दिए गए थे। जिसमें करीब 12 हजारा लोगों ने अपनी राय रखी है।
आंकड़ों की बात करें तो इस वोटिंग में कुल 12,268 लोगों ने हिस्सा लिया। इनमें से ज्यादातर लोगों यानी 55.46 फीसदी को लगता है कि नीतीश कुमार एनडीए में वापसी की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, 30.23 फीसदी लोगों को लगता है कि मुख्यमंत्री नीतीश ऐसा नहीं कर रहे हैं। वहीं पोल के मुताबिक, 14.31 लोगों को लगता है कि वे यह नहीं कह सकते कि नीतीश वापसी करेंगे या नहीं।
बता दें कि, नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों के बीच इंडिया गठबंधन की बैठक होने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और नीतीश कुमार के बीच फोन पर लंबी बातचीत हुई है। इंडिया गठबंधन की बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाये जाने के ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव के बाद से नीतीश काफी असहज हो गए थे और उनकी नाराजगी को लेकर भी मीडिया में कई तरह की खबरें चलने लगी थी।
इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन से किसी भी तरह की नाराजगी से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी पद की इच्छा नहीं, सब कुछ जल्दी हो, यही मैं चाहता हूं। उन्होंने जदयू में भी किसी तरह की फूट से भी इनकार किया। उन्होंने आगे कहा कि सीट बंटवारा भी समय पर हो जाएगा। मैंने तो सिर्फ यह कहा कि राज्यों में जल्दी से सीट का बंटवारा कर लीजिए, सब कुछ जल्दी-जल्दी तय कर लीजिए।