नई दिल्ली : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और निर्माता निर्देशक सतीश कौशिक की मौत की गुत्थी बजाए सुलझने के और उलझी जा रही है. अब सवाल उठने लगा है कि क्या सतीश कौशिक की मौत एक प्री-प्लांड मर्डर है? दिल्ली पुलिस ने भी अब सतीश कौशिक डेथ केस को दूसरे एंगल से देखना शुरू कर दिया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार सतीश कौशिक डेथ केस में एक महिला ने रुपए की हेराफेरी व धोखाधड़ी होने की शिकायत की है. पुलिस ने अब इस शिकायतकर्ता महिला को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है.
15 करोड़ रुपए के लेनदेन का मामला
दरअसल, यह महिला कोई और नहीं, बल्कि उस विकास मालू की पत्नी हैं, जो दिल्ली में एक फॉर्महाउस का मालिक है. इसी फार्महाउस पर सतीश कौशिक ने 8 मार्च को होली की पार्टी की थी. विकास मालू की पत्नी का आरोप है कि एक्टर की मौत में उसके पति का इन्वॉल्वमेंट है. यही नहीं विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस आयुक्त को एक लेटर भी लिखा है. इस लेटर में महिला ने शक जताया है कि सतीश कौशिक की मौत मामले में उसके पति का हाथ है. महिला ने आगे बताया कि एक बार एक्टर और उसके पति के बीच 15 करोड़ रुपए को लेकर विवाद हो गया था. हालांकि दोनों पुराने दोस्त हैं, लेकिन पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों में अनबन थी. उसने बताया कि सतीश एक बार विकास से 15 करोड़ रुपए लेने आए थे, लेकिन विकास ने पैसे नहीं दिये जिसको लेकर दोनों के बीछ अच्छी-खासी बहस हुई थी.
पैसों को लेकर हुआ था विवाद
महिला का शक है कि विकास ने ही सतीश को गलत दवाई खाने को दी. ताकि उसको बाद में सतीश के पैसे लौटाने न पड़े. दिल्ली पुलिस ने कहा कि अभिनेता सतीश कौशिक की मौत के मामले में, एक महिला (विकास मालू की पत्नी) द्वारा किए गए बेईमानी के आरोपों की जांच शुरू की गई। दक्षिण पश्चिम जिले के एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा गया है. बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस महिला को बुलाएगी.