नई दिल्ली: अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड में गड़बड़ियों को ठीक नहीं करवाया है तो आपके लिए खुशखबरी है। UIDAI ने आधार डिटले फ्री में अपडेट करने के लिए लास्ट डेट बढ़ा दी है। आइए, जानते हैं आधार कार्ड अपडेट करने की नई तारीख क्या है…
Aadhaar अपडेट करने की पहले इसकी डेडलाइन 14 दिसंबर थी, लेकिन अब UIDAI ने इसे बढ़ाकर 14 जून 2025 कर दिया है। इसका मतलब है कि अब आपको अपनी आधार डिटेल्स फ्री में अपडेट करवाने के लिए 6 महीने का और समय मिल गया है।
अगर आप इस तारीख के बाद आधार डिटेल अपडेट करवाते हैं, तो आपको इसके लिए अतिरिक्त फीस चुकानी होगी। इसलिए बेहतर है कि इस मौके का फायदा उठाकर समय पर अपनी डिटेल्स फ्री में अपडेट करवा लें। ध्यान दें, यह फ्री सर्विस केवल myAadhaar पोर्टल पर ही उपलब्ध है।
UIDAI ने सोशल मीडिया पर दिया अपडेट
यूआईडीएआई (भारत के विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी कि आधार में डॉक्युमेंट अपडेट करने की फ्री सुविधा अब 14 जून 2025 तक बढ़ा दी गई है। यह सुविधा myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है।
यूआईडीएआई ने कहा कि यह सुविधा लाखों आधार नंबर होल्डर्स के लिए फायदेमंद होगी। साथ ही, यूआईडीएआई ने लोगों से अपने आधार कार्ड में डॉक्युमेंट्स अपडेट रखने की अपील की है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने 10 साल पहले आधार बनवाया था और अब तक कोई अपडेट नहीं किया है। हालांकि, आधार अपडेट करना अनिवार्य नहीं है।
आधार एक खास नंबर है, जो हर व्यक्ति के लिए अलग होता है। एक व्यक्ति को सिर्फ एक आधार नंबर मिलता है, क्योंकि यह उनकी बायोमेट्रिक जानकारी (जैसे उंगलियों के निशान और आंखों का स्कैन) से जुड़ा होता है। इसका इस्तेमाल नकली और फर्जी पहचान को रोकने के लिए किया जाता है। इससे सरकार को पैसे की बचत होती है, जो असली जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ देने में मदद करती है।
आधार नामांकन और अपडेट नियम, 2016 के अनुसार, हर आधार धारक को अपनी पहचान और पते के दस्तावेज़ हर 10 साल में एक बार अपडेट करने का अधिकार है। इसके लिए आधार केंद्र में आवेदन करना होगा।