जयपुर: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी चुनाव तो जीत गई लेकिन मुख्यमंत्री चुनने में ऐसा लगता है पार्टी को मशक्कत करनी पड़ रही है. दिल्ली से लेकर जयपुर तक बैठकों का दौर जारी है. वसुंधरा खुद आज दिल्ली में हैं और खबरें हैं कि उनकी मुलाकात पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से हो सकती है. राजे राज्य से बाहर हैं लेकिन राज्य में उधर दूसरा राजनीतिक खेल शुरू हो गया है. पहले जानकारी आई कि करीब भाजपा के 7 विधायकों को होटल में रुकवा कर आलाकमान पर दबाव बनाने की कोशिश की गई.
अब इस मामले में एक बड़ी जानकारी टीवी 9 भारतवर्ष के हाथ लगी है. होटल में रुकने वाले 7 में से एक विधायक ललित मीणा और उनके पिता हेमराज मीणा से TV9 की बातचीत हुई है. विधायक के पिता हेमराज मीणा ने TV9 से बताया है कि वसुंधरा राजे के बेटे और सासंद दुष्यंत सिंह के कहने पर ही विधायकों को होटल में ठहराया गया था. जब इस मामले की जानकारी ललित मीणा के पिता को हुई तो उन्होंने पूरी बात पार्टी महासचिव अरुण सिंह को बताई.
‘कोई विधायक पार्टी कार्यालय नहीं जाएगा’
टीवी 9 से हुई बातचीत में मीणा ने कहा है कि वसुंधरा के बेटे दुष्यंत सिंह ने 7 विधायकों से कहा था कि पार्टी का कोई विधायक पार्टी कार्यालय नहीं जाएगा, सभी लोग होटल में ही रुकेंगे. ललित मीणा के पिता ने 7 विधायकों को होटल रुकवाने के मामले को तकलीफदेह बताया है. साथ ही ये पूछने पर कि क्या यह पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है. उन्होंने कुछ भी साफ-साफ कहने से इनकार कर दिया. हेमराज मीणा ने कहा कि यह पार्टी के अनुसाशन के खिलाफ है या नहीं, यह पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ही बेहतर बताएंगे.
भारतीय जनता पार्टी को चुनाव नतीजों में मिला है बहुमत
तीन दिसंबर को जब राजस्थान में चुनाव परिणाम घोषित हुए तो भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिला. पार्टी को 115 सीटों पर जीत नसीब हुई जबकि कांग्रेस पार्टी 69 सीटोंं पर ही सिमट गई.