नई दिल्ली l कोरोना के बाद से कई लोग घर से काम करने लगे हैं. इस वजह से लैपटॉप का यूज काफी बढ़ गया है. लैपटॉप से आप ऑफिस के काम से लेकर पढ़ाई तक कर सकते हैं. कई बार लैपटॉप स्लो हो जाता है. इस वजह से कई बार काम अटक भी जाता है. यहां पर आपको कुछ आसान तरीके बता रहे हैं जिनसे आप लैपटॉप या कंप्यूटर की स्पीड को फास्ट कर सकते हैं.
अगर आपके कंप्यूटर पर काफी ज्यादा टैब्स ओपन रहता है तो आपको गैर-जरूरी टैब्स को बंद कर देना चाहिए. ज्यादा टैब आपके प्रोसेसर और रैम पर प्रभाव डालता है. अगर आप ब्राउजर में भी कई टैब्स को ओपन करते हैं तो इस बात का ध्यान रखें केवल जरूरी टैब ही हमेशा ओपन रहे.
कई बार आपके कंप्यूटर में ऐसे प्रोग्राम्स होते हैं जिन्हें आपने कई महीने पहले डाउनलोड किया था लेकिन अब उसका कोई यूज नहीं है. इन प्रोग्राम्स को आप अनइंस्टॉल कर दें. इससे आपका रिसोर्स काफी फ्री हो जाएगा.
कई प्रोग्राम्स जिन्हें आप ओपन नहीं भी करते हैं वो डिवाइस के बैकग्राउंड में रन होते रहते हैं. इस वजह से आपके लैपटॉप का रिसोर्स गलत जगह यूज होता रहता है. इसके लिए आप Ctrl+Shift+Esc को एकसाथ दबा कर देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में कितने ऐप चल रहे हैं. जिस प्रोग्राम का यूज ना हो उसपर राइट क्लिक करके एंड टास्क के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें.
इसके अलावा आप कंप्यूटर को रिस्टार्ट भी करके ट्राई कर सकते हैं. ये काफी आसान लग सकता है लेकिन इससे टेम्पररी कैश मेमोरी क्लियर हो जाती है. इसके बाद डिवाइस फ्रेश होकर काम करने लगता है. डिवाइस पर जब भी आपको ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करने को नोटिस मिले. इसे जरूर अपडेट कर लें.
जब आप कंप्यूटर ऑन करते हैं तो कई प्रोग्राम्स अपने आप ओपन हो जाते हैं. इन स्टार्टअप ऐप्स की वजह से लैपटॉप की परफॉर्मेंस पर समय के साथ फर्क पड़ता है. आप इन स्टार्टअप ऐप्स को बंद कर सकते हैं. इसके लिए आपको Ctrl+Shift+Esc दबा कर Startup टैब में जाना होगा. इन तरीकों से आपके कंप्यूटर की परफॉर्मेंस में काफी सुधार आएगा.
खबर इनपुट एजेंसी से