दुनियाभर में लाखों लोग पर्सनल और प्रोफेशनल कम्यूनिकेशन के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। यह यूजर्स के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बन गया है। क्योंकि इससे लोग मैसेज के अलावा डॉक्यूमेंट भेजना, वीडियो कॉल करना जैसे काम आसानी से कर सकते हैं। जब कभी आप अपने ऑफिस में बैठे होते हैं और WhatsApp पर किसी से बात कर रहे होते हैं, तो कई बार ऐसा होता है कि आपको कोई झांक कर देख रहा होता है। जो भी बात आप कर रहे होते हैं वो सभी वो व्यक्ति पढ़ रहा होता है।
अगर आपको भी यह परेशानी अपने ऑफिस वालों के साथ आती है तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे कि आप कैसे WhatsApp को अपने ऑफिस से लोगों से बचाकर रख सकते हैं। आपको बस अपने क्रोम पर एक एक्सटेंशन डाउनलोड करना है। यह एक्सटेंशन प्राइवेसी टूल्स के साथ आता है। WA Web Plus for WhatsApp एक ऐसा एक्सटेंशन है जो आपकी चैट, कॉन्टैक्ट समेत सभी कुछ ब्लर कर देगा। फिर आप किससे चैट कर रहे हैं और क्या बात कर रहे हैं, ये किसी को पता नहीं चल पाएगा।
कैसे इस्तेमाल करें WA Web Plus for WhatsApp एक्सटेंशन:
- सबसे पहले क्रोम वेब स्टोर खोलें और WA Web Plus for WhatsApp सर्च करें।
- Add To Chrome बटन पर क्लिक करें।
- फिर टूलबार पर एक्सटेंशन के लिए एक नया शॉर्टकट दिखाई देगा।
- व्हाट्सएप लॉन्च करने के लिए शॉर्टकट पर क्लिक करें।
- एक्सटेंशन का मेन्यू खोलने के लिए फिर से शॉर्टकट पर क्लिक करें।
WA Web Plus for WhatsApp यूजर को कई चीजों में मदद करता है। इसमें यूजर्स लॉक स्क्रीन पासवर्ड सेट कर सकते हैं। यह विशेष रूप से तब आपके ज्यादा काम आएगा जब आप अपनी सीट से उठ रहे हों। अगर वॉट्सऐप विंडो ओपन भी हो जाती है तो भी बिना पासवर्ड डाले इसे एक्सेस नहीं किया जा सकेगा।