नई दिल्ली: हमारे मन में कई बार यह सवाल जरूर उठता है कि आखिर अंतरिक्ष से हमारी दुनिया और हमारा देश कैसा दिखता है. नासा के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) ने अब इसका जवाब दे दिया है. आईएसएस ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर अंतरिक्ष से ली गई धरती की कुछ मनमोहक तस्वीरें साझा की हैं. इनमें भारत की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर भी शामिल है. इस तस्वीर में हमारा देश रात में सितारों की चादर तले चमकता दिख रहा है. ये ऐसी तस्वीर है, जिसे देखकर आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.
ISS ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जब आप ऊपर सितारे, नीचे शहरों की रौशनी और पृथ्वी के क्षितिज पर फैली चमक देख सकते हैं.’ आईएसएस ने अपनी इस पोस्ट में 4 तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें से एक तस्वीर मिडवेस्ट अमेरिका, दूसरी तस्वीर भारत, तीसरी तस्वीर दक्षिण-पूर्व एशिया और चौथी तस्वीर कनाडा की है.
भारत की जो तस्वीर शेयर की गई है, उसमें घनी आबादी वाले इलाकों की चमकदार रौशनी साफ दिखाई दे रही है. देश के अलग-अलग हिस्सों में जगमगाते शहरों की रौशनी इस तस्वीर को और भी दिलचस्प बना रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल
आईएसएस का यह पोस्ट लोगों को खूब पसंद आया है. इस पोस्ट को अब तक सवा लाख से ज्यादा व्यूज़, 2 हज़ार के करीब लाइक्स और 300 से ज्यादा रीपोस्ट्स मिल चुके हैं.
एक यूजर ने लिखा, ‘यह बहुत सुंदर है! यह तस्वीरें हमारे साथ शेयर करने के लिए शुक्रिया… यह अच्छा अनुभव है. वहीं एक यूजर ने भावुक टिप्पणी करते हुए लिखा, ‘और हम हैं कि इस खूबसूरत ग्रह पर जी रही हर चीज़ को नष्ट करने पर तुले हैं!’
नासा के अनुसार, आईएसएस धरती की सतह से लगभग 370 से 460 किलोमीटर की ऊंचाई पर परिक्रमा करता है. इस ऊंचाई से यह अंतरिक्ष स्टेशन समय-समय पर धरती की अद्भुत तस्वीरें शेयर करता रहता है. इन दुर्लभ और खूबसूरत तस्वीरों के जरिये आईएसआई ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि हमारी धरती न सिर्फ जीवन का केंद्र है, बल्कि बेजोड़ सौंदर्य और विविधता से भरपूर भी है.