जमीअत हरेला पर्व के तहत मना रही वृक्षारोपण पखवाड़ा
आज चंद्रनगर कब्रिस्तान में किया जाएगा पौधारोपण
देहरादून। हरेला पर्व के तहत जमीअत उलेमा-ए-हिन्द की उत्तराखण्ड इकाई प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मौहम्मद शाहनज़र के नेतृत्व में प्रदेश भर में पर्यावरण संरक्षण के लिये वृक्षारोपण पखवाड़ा मना रही है, जिसके तहत कब्रिस्तानों, मदरसों, ईद गाहों, स्कूल प्रांगणों और खाली स्थानों पर पौधारोपण किया जा रहा है।
गुरुवार को इस अभियान के मोरोंवाला कब्रिस्तान और मदरसा इजहारूल उलूम मोरांवाला में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर मदरसे व स्कूल के छात्रों के साथ स्थानीय लोगों ने भी वृक्षारोपण हिस्सेदारी ली। इस अवसर पर मौहम्मद शाहनज़र ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये वृक्षारोपण बहुत जरूरी है।
दुनिया भर में पर्यावरण का संतुलन प्रभावित हो रहा है, इस लिये अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने की अवश्यकता हैै। पर्यावरण संरक्षण दुनिया के अस्तित्व के लिए भी जरूरी हैं। उन्होने बताया कि इस अभियान के तहत कल (आज) को चंद्रनगर कब्रिस्तान में पौधारोपण किया जाएगा, उसके बाद रविवार को लोहिया नगर कब्रिस्तान व माजरा ईदगाह व कब्रिस्तन में वृक्षारोपण किया जाएगा।
इस मौके पर मदरसा इजहारूल उलूम मोरांवाला के प्रबंधक मौलाना सुफ्यान कासमी, जमीअत के जिला उपाध्यक्ष मास्टर अब्दुल सत्तार, मुफ्ति बुरहान रब्बानी कासमी, मौलाना अब्दुल वाजिद, कारी नईम अहमद, मौलाना जुबैर अहमद नदवी, हाजी हाशिम अली, कारी सदाकत अली, मास्टर फरीद अहमद व हसन अली आदि मौजूद रहे।