नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर चुनाव (Jammu Kashmir Election 2024) को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज और तीखा हो गया है. नेशनल कांफ्रेस (NC) के बाद पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने बीजेपी पर सत्ता हथियाने के लिए पैंतरेबाजी करने का आरोप लगाया है. महबूबा ने कहा कि BJP हर हाल में अपनी सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत से जुटी है. इस कड़ी में उसने पर्दे के पीछे अपनी B टीम तैयार कर ली है. महबूबा ने कहा, ‘इंजीनियर रशीद’ की पार्टी (AIP) केंद्र सरकार की नई प्रॉक्सी पार्टी है.
मीडिया से बात करते हुए मुफ्ती ने कहा, ‘कल हमारे उम्मीदवार को AIP कार्यकर्ताओं ने शोपियां के बलपोरा में लाठियों से पीटा, उनकी हालत गंभीर है. वो श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. पसलियां टूट गई हैं, सिर पर चोटें हैं. नाक से खून बह रहा था, अब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है.’
महबूबा ने कहा, ‘मुफ्ती साहब को पार्टी बनाने में 50 साल लग गए लेकिन अभी भी हमारे पास ऐसे संसाधन नहीं हैं, कि हम हर जगह चुनाव लड़ सकें. दूसरी ओर एक शख्स जेल में है, वो संसद का चुनाव लड़ता है, चलो ये अच्छी बात है लेकिन उनकी पार्टी के पीछे कौन है? जो उन्हें हर जगह से लोगों को लाने में मदद करता है. इनको पैसा और फंड कहां से आता है? और उन्हें इस तरह का हमला करने की हिम्मत कहां से मिलती है’?
मुफ़्ती ने आरोप लगाया पीडीपी को हर जगह निशाना बनाया जा रहा है. मैं मोदी सरकार से कहना चाहती हूं कि अगर आप इंजीनियर रशीद की पार्टी को प्रॉक्सी पार्टी बनाते हैं क्योंकि पिछली सभी पार्टियां फेल हो गई हैं. आप इंजीनियर रशीद की पार्टी को आगे ला रहे हैं, उनकी हर तरह से मदद कर रहे हैं तो बाकी सभी पार्टियों से कहिए कि वे चुनाव न लड़ें. ये कैसी गुंडागर्दी है?