नई दिल्ली l प्रधानमंत्री जन-धन अकाउंट खाताधारकों के लिए एक बड़ी खबर है। अगर आपने जन-धन खाते से आधार को लिंक नहीं करवाया है तो आपकों एक लाख तीस हजार रुपए तक का नुकसान हो सकता है। दरअसल, सरकार ने एक जरूरी आदेश पारित किया है, जिसमें जन-धन खाते से आधार को लिंक करने को कहा है, जिसका पालन न करने पर आपको एक लाख तीस हजार रुपए तक का नुकसान हो सकता है।
योजना के तहत प्रधानमंत्री जन-धन खाता धारकों को सरकार की ओर से कुछ सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। जिसके तहत आपको एक लाख रुपये तक का बीमा दिया जाता है। इसके अलावा इस अकाउंट पर आपको 30000 रुपए के एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस का कवर भी मिलता है। लेकिन अगर आपने अकाउंट को आधार से लिंक नहीं कराया तो आपको ये सुविधाए नहीं मिलेंगी।
ऐसे करें आधार को जनधन अकाउंट से लिंक –
-बैंक जाकर भी अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं।
-इसके लिए बैंक में आधार कार्ड की फोटो कॉपी और पासबुक की जरूरत पड़ेगी।
-SBI के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज बॉक्स में जाकर UID आधार नंबर खाता नंबर-लिखकर 567676 पर भेज कर बैंक खाता आधार से लिंक करवा सकते हैं
-अगर आपके आधार और बैंक दी गई मोबाइल नंबर अलग-अलग हैं तो लिंक नहीं होगा।