विशाखापत्तनम : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन (3 फरवरी) भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल का खेल दिखाया. बमुराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में 45 रन देकर छह विकेट लिए.
बुमराह को नहीं मिला है साथी तेज गेंदबाज का साथ
जसप्रीत बुमराह ने इससे पहले हैदराबाद टेस्ट मैच में भी धमाकेदार गेंदबाजी की थी. तब बुमराह ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल छह विकेट हासिल किए थे. यानी बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में तीन पारियों को मिलाकर 12 विकेट ले चुके हैं. बुमराह तो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन दूसरे एंड से उन्हें साथी तेज गेंदबाजों का साथ नहीं मिल रहा. देखा जाए तो बुमराह के अलावा इस सीरीज में कोई भी भारतीय तेज गेंदबाज विकेट नहीं ले सका है.
वाइजैग टेस्ट में भारत की तेज गेंदाबाजी यूनिट में बुमराह के अलावा मुकेश कुमार भी हैं. हालांकि मुकेश पहली पारी में काफी महंगे साबित हुए. मुकेश ने सात ओवरों में 44 रन खर्च किए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. मुकेश को सिराज की जगह प्लेइंग-11 में जगह मिली थी. अब मुकेश दूसरी पारी में अपनी गलतियों से सीख लेना चाहेंगे.
इससे पहले हैदराबाद टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज को बतौर तेज गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी. सिराज उस मैच में कोई विकेट नहीं ले पाए थे. सिराज ने तब पहली पारी में कुल 4 ओवरों में सात की इकोनॉमी रेट से 28 रन लुटाए थे. वहीं दूसरी इनिंग्स में उन्होंने सात ओवर्स की गेंदबाजी करके 22 रन दिए थे.
जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी के दौरान बेन स्टोक्स को आउट करके अपने 150 टेस्ट विकेट भी पूरे किए. बुमराह गेंदों के हिसाब (6781) से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने उमेश यादव को पछाड़ दिया, जिन्होंने 7661 गेंदों में 150 विकेट पूरे किए थे. बुमराह का ये 34वां टेस्ट मैच है.
सबसे कम गेंदों में 150 टेस्ट विकेट (भारतीय गेंदबाज)
- 6781 जसप्रीत बुमराह
- 7661 उमेश यादव
- 7755 मोहम्मद शमी
- 8378 कपिल देव
- 8380 आर अश्विन
बुमराह मैचों के लिहाज से भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं. इरापल्ली प्रसन्ना और अनिल कुंबले ने भी 34-34 टेस्ट मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी. बता दें कि मैचों के लिहाज से सबसे तेज 150 टेस्ट पूरे करने का भारतीय रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम है, जिन्होंने अपने 29वें मुकाबले में ये मुकाम हासिल कर लिया था. वहीं रवींद्र जडेजा ने 32 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की. यानी बुमराह मैचों के लिहाज से सबसे तेज गति से 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं.