ऋषिकेश : कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री व उत्तराखंड दलित शोषित विकास मंच के अध्यक्ष जयपाल जाटव का कोरोना संक्रमित होने के चलते ऋषिकेश एम्स में उपचार के दौरान निधन हो गया हैै। वे 65 वर्ष के थे. जिनके निधन के उपरांत कांग्रेस जनों में शोक की लहर छा गई है।
यह जानकारी उनके पुत्र जतिन जाटव ने दी। वह अपने पीछे अपना भरा पूरा परिवार छोड़ कर चले गए जिसमें उनके 3 पुत्र और दो पुत्री हैं. जाटव जमीनी कार्यकर्ता थे और हरीश रावत के काफी करीबी लोगों में माने जाते थे. गरीब, निचले दलितों की आवाज समय समय पर वे उठाते रहते थे. हरीश रावत जब मुख्यमंत्री थे तब उनको दर्जा राज्य मंत्री बनाया गया था. जयपाल जाटव काफी लंबे समय सेे कांग्रेस पार्टी से जुड़ेेेे हुए थे। उन्होंने दलितों की आवााज।उठाने के लिए कई आंदोलन भी किए। उनके निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय,ऋषिकेश नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, राजपाल खरोला, जयेन्द्र रमोला,प्रदेश सचिव विजयपाल सिंह रावत, मदन मोहन शर्मा आदि बरिष्ठ कांग्रेसियों ने शोक व्यक्त किया।नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कांग्रेस ने एक पक्का सिपाही खो दिया. वे दलितों, गरीबों की आवाज मजबूती से उठाते थे.