बीजिंग: चीन लगातार अपनी सैन्य ताकत को बढ़ा रहा है। चीन ने एक विशाल सेना का निर्माण किया है जो अब दुनिया के लिए बड़ा खतरा बन सकती है है। द सन की रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग अपनी सेना और परमाणु ताकत के जरिए वैश्विक प्रभुत्व की तलाश में है। माओत्से तुंग के बाद चीन के सबसे शक्तिशाली नेता कहे जाने वाले शी जिनपिंग की कम्युनिस्ट सरकार ने नए हथियारों के लिए अरबों डॉलर खर्च किए हैं। यूके के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज (आईआईएसएस) के अनुसार, पिछले साल चीन का रक्षा बजट 175 बिलियन पाउंड (18.30 लाख करोड़ रुपए) था।
चीन के पास 20 लाख से अधिक सक्रिय कर्मियों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी सेना है। जो अमेरिका से करीब 7 लाख ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के पास अब 500 परमाणु हथियार हो सकते हैं, इनकी संख्या बढ़ाने के लिए अभी भी काम जारी है। अमेरिका और रूस दोनों के पास 5,000 से अधिक परमाणु हथियार हैं, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि अधिक हथियार विकसित करने के लिए बीजिंग की धन लगाने की क्षमता का मतलब कोई छिपा हुआ खतरा है।