नई दिल्ली: भारत एक ओर जहां 6G की तैयारी में जुटा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ अब भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो 5G नेटवर्क पर सही स्पीड न मिलने की वजह से परेशान हो रहे हैं. Reliance Jio और Airtel ने देश में सबसे पहले 5जी नेटवर्क को शुरू किया था, 5जी नेटवर्क को शुरू हुए भी दो साल बीत गए हैं. हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है कि 5जी स्पीड में गिरावट आई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, 5G टेक्नोलॉजी को तेजी से अपनाने और डेटा की खपत बढ़ने की वजह से नेटवर्क कंजेशन की दिक्कत बढ़ी है जिस कारण औसतन 5जी डाउनलोड स्पीड में गिरावट आई है. Opensignal की इस रिपोर्ट के मुताबिक, बेहतर 5जी एक्सपीरियंस के लिए यूसेज और स्पेक्ट्रम मैनेजमेंट जैसे फैक्टर जरूरी हैं.
रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि केवल 16 फीसदी 5जी यूजर्स 700MHz फ्रीक्वेंसी बैंड का इस्तेमाल करते हैं जो बड़ी बड़े क्षेत्र में ज्यादा कवरेज देती है. इस फ्रीक्वेंसी बैंड के साथ कवरेज तो मिलती है लेकिन यूजर्स स्लो 5जी स्पीड का अनुभव करते हैं.
वहीं, दूसरी तरफ 84 प्रतिशत यूजर्स 3.5 गीगाहर्ट्ज बैंड का यूज करते हैं जो तेज स्पीड ऑफर करता है लेकिन इसमें कवरेज एरिया लिमिटेड होता है. डेटा के लिए बढ़ती डिमांड के बीच सर्विस प्रोवाइडर को स्पेक्ट्रम रिसोर्सेस मैनेज करने में काफी परेशानियां आ रही है.
डाउनलोड स्पीड में कौन आगे?
रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल की 5जी स्पीड रिलायंस जियो की तुलना 6.6 गुना तेज है. एयरटेल की 5जी डाउनलोड स्पीड 239.7Mbps रही तो वहीं जियो की 5जी डाउनलोड स्पीड 224.8Mbps थी.