नई दिल्ली: रिलायंस जियो की तरफ से एक नया रिकॉर्ड बनाया गया है, जिसका ऐलान मुकेश अंबानी ने अपनी रियलायंस जनरल मीटिंग में किया है। साधारण शब्दों कहा जाए, तो जियो नेटवर्क का इस्तेमाल दुनिया में सबसे ज्यादा होता है। उन्होंने ऐलान किया है कि रिलायंस जियो दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल डेटा कंपनी बन गई है। मुकेश अंबानी की मानें, तो अकेले जियो के नेटवर्क पर दुनिया का 8 फीसदी मोबाइल डेटा ट्रैफिक चलता है।
डेटा का लगातार बढ़ रहा उपयोग
यह एक आंकड़ा कितना बड़ा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह विकसित मार्केट सहित सभी लीडिंग ग्लोबल ऑपरेटरों से अधिक है। यह जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 47वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुर कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने दी। उन्होंने कहा कि कंपनी का ग्राहक आधार और डाटा उपयोग लगातार बढ़ रहा है।
जियो एयरफाइबर की बढ़ी डिमांड
मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो को लॉन्च हुए अभी केवल 8 वर्ष ही हुए हैं । लेकिन इन आठ वर्षों में जियो ने दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल डेटा कंपनी बनने का कारनामा कर दिखाया। डिजिटल होम सर्विस के मामले में भी जियो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। जियो 3 करोड़ से अधिक घरों में डिजिटल सर्विस देती है। जियोएयरफाइबर का लक्ष्य हर 30 दिनों में 10 लाख घरों को जोड़ कर रिकॉर्ड 10 करोड़ घरों तक पहुंचना है। बता दें कि जियो एयरफाइबर एक वायरलेस वाई-फाई सर्विस है, जिसमें सबसे तेज रफ्तार से ब्रॉडबैंड नेटवर्क की तरह स्पीड ऑफर की जाती है। यह उन इलाकों के लिए बेहरीन है, जहां ऑप्टिकल फाइबर केबल मौजूद नहीं है।
5G स्मार्टफोन की कीमत सस्ते होने पर बढ़ेगा 5G डेटा खपत
मुकेश अंबानी ने 2 जी ग्राहकों को 4जी में लाने का रोडमैप पेश किया। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे 5G फोन अधिक किफायती होते जाएंगे, जियो के नेटवर्क पर 5G अपनाने की गति बढ़ेगी, जिससे डेटा खपत में तेजी से बढ़ोतरी होगी। और जैसे-जैसे ज्यादा यूजर्स 5G नेटवर्क की ओर बढ़ेंगे, हमारे 4G नेटवर्क की क्वॉलिटी बढ़ती जाएगी। जिससे जियो भारत में 20 करोड़ से ज्यादा 2G यूजर्स को जियो के 4G परिवार में शामिल करने की स्थिति में होगा।