नई दिल्ली: अगर आप जियो यूजर हैं और अपने लिए 84 दिनों का बेस्ट प्लान ढूंढ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे जो आपको 84 दिनों तक सर्विस देता है वो भी सबसे कम कीमत पर. इस प्लान के बारे में सभी यूजर्स को मालूम नहीं होता. इसलिए वे इसका लाभ नहीं उठा पाते. यह प्लान जियो के सबसे बढ़िया प्लान्स में से एक है. आइए आपको इस प्लान के बारे में विस्तार से बताते हैं.
84 दिनों का Jio का सबसे बढ़िया प्लान
हम आपको जियो के जिस प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं वो आपको जियो की वेबसाइट पर वैल्यू सेक्शन में मिल जाएगा. इस प्लान की कीमत मात्र 479 रुपये है. इस कीमत पर यह प्लान यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करता है और पूरी वैलिडिटी के दौरान अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है. इसका मतलब है कि यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर जितना मर्जी उतना कॉलिंग कर सकते हैं.
प्लान के फायदे
इस प्लान के तहत यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर 1 हजार SMS भेजने की सुविधा मिलती है. डेटा की बात करें तो यूजर्स को कुल 6 GB डेटा मिलता है, जिसका इस्तेमाल वे इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए कर सकते हैं. साथ ही यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं होती और वे कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं.
इस प्लान के अलावा जियो यूजर्स को वैल्यू सेक्शन में दो और प्लान मिल जाएंगे. इन प्लान की कीमत 189 और 1899 रुपये है और ये 28 दिन और 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं.