नई दिल्ली। दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में यूट्यूब पर मोटिवेशनल वीडियो देखकर निवेश करना एक शख्स को काफी महंगा पड़ गया. राज नगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में रहने वाला शख्स इस चक्कर में ठगी का शिकार हो गया और उसके 58 लाख रुपये लुट गए.
दरअसल यूट्यूब पर उसे एक मोटिवेशनल वीडियो देखने के बाद स्टॉक स्टडी ग्रुप का पता चला जो असल में ठगों का एक ग्रुप था. उस ग्रुप के बारे में बताया गया कि यूनाइटेड किंगडम से स्टॉक के बारे में सिखाने वाले पैनल में उन्हें जोड़ा गया है. उन्हें कुछ पोस्ट के जरिए निवेश से होने वाले फायदे के बारे में भी बताया गया.
इसके बाद उस ग्रुप के ठगों ने पीड़ित शख्स को एक लिंक भेजा और निवेश करने की सलाह दी. शख्स ने अपने और पत्नी के अकाउंट से उस लिंक के जरिए निवेश करना शुरू कर दिया.
साइबर फ्रॉड का ये तरीका आपके होश उड़ा देगा
उस ग्रुप के जरिए ठगों ने धीरे-धीरे उनसे निवेश के नाम पर पैसा लेना शुरू कर दिया. ग्रुप के सदस्यों के कहने पर उन्होंने कुल 58 लाख 61 हजार रुपये ठगों के अलग-अलग खातों में भेज दिया. इस दौरान पीड़ित को निवेश से जुड़े हुए मोटिवेशनल वीडियो भी भेजे जा रहे थे और उनका हौसला बढ़ाया जा रहा था.
जब उन्होंने अपने निवेश किए गए पैसों को निकालने की कोशिश की तो उस ग्रुप के सदस्यों ने उन्हें पहले और पैसे निवेश करने के लिए कहा, उन्होंने फिर पैसा निवेश किया लेकिन वो अपना एक भी पैसा निकाल नहीं पा रह थे.
जब ग्रुप के ठगों ने उन्हें फिर से निवेश करने के लिए कहा तो उन्हें अपने साथ हुई इस ठगी का एहसास हो गया. इसके बाद वो थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.