लालतप्पड़/देहरादून : हरिद्वार-देहरादून हाइवे पर लाल तप्पड़ स्थित JVC ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई. आयोजन शानदार रहा, शिरकत करने आये खिलाड़ी काफी खुश थे. साथ ही सभी ने इस तरह के आयोजन की तारीफ की. जेबीसी ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य जी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 17 व 18 नवंबर 2021 को कराया गया.
खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि महेंद्र लोकेश दास जी की गरिमामय उपस्थिति में एवं JVC कॉलेज की डायरेक्टर कविता गांधी के संरक्षण में प्रतियोगिताएं संपन्न करवाई गयी. मुख्य अतिथि द्वारा खेल प्रतियोगिताओं जैसे क्रिकेट, खो-खो, कैरम, शतरंज,100 मीटर, 200 मीटर रिले रेस रस्साकशी के विजेताओं को ट्रॉफी मेडल तथा प्रमाण पत्र वितरित किए गए. वहीँ इतना बड़ा इवेंट करवाना कॉलेज के लिए चुनौती भी था जिसे सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में कॉलेज स्टाफ का इस दौरान महत्वपूर्ण योगदान रहा. साथ ही खिलाड़ियों को एक शिक्षण संस्थान प्लैटफॉर्म के रूप में दिखा.
डोईवाला के लालतप्पड़ में स्थित जेवीसी ग्रुप ऑफ कॉलेज की डायरेक्टर कविता गांधी ने बताया कि “कॉलेज में बेहतर कैरियर के लिए छात्रों को शिक्षा दी जाती है. वहीँ छात्रों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए खेलों का भी समय-समय पर आयोजन किया जाता है. उसी क्रम में यह आयोजन किया गया था. कविता गांधी ने बताया कि स्पोर्ट्स टूर्नामेंट को लेकर स्टूडेंट्स में एक गजब का उत्साह देखने को मिला. इस तरह के आयोजन से स्टूडेंट्स भविष्य में जीवन और नौकरी में एक तरह से “टीम स्प्रिट” से कार्य करने की दक्षता हासिल करते हैं, जो उन्हें जीवन में एक कामयाब इंसान बनाने में महत्वपूर्ण होता है.”
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि महंत लोकेश दास ने कहा कि हमें जीवन में प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए जहां चाह वहां राह. लोकेश दास ने उदहारण देते हुए बताया ‘दुनिया के मशहूर फुटबाल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गरीबी अच्छी शिक्षा के अभाव के बावजूद अपनी प्रतिभा के बल पर दुनिया में अपना नाम रोशन किया है. यदि हम अपने लक्ष्य के प्रति पूर्ण समर्पण है तो दुनिया की कोई दीवार आपकी सफलता के आगे आड़े नहीं आ सकती है. वहीं जेबीसी ग्रुप ऑफ कॉलेज के निदेशक जयपाल गांधी ने बताया कि “कॉलेज में दो दिवसीय जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन किया गया और जिसमें क्रिकेट में 3 टीमों ने भाग लिया. इसके अलावा खो-खो, कैरम, शतरंज,100 मीटर, 200 मीटर, रिले रेस और रस्सा-कस्सी का आयोजन किया गया. इन खेलों से खिलाड़ी की प्रतिभा सामने आती है और शिक्षा खेल और खिलाड़ी को उचित रास्ता दिखाती है.”
विजेताओं को एक समारोह में मुख्य अतिथि महंत लोकेश दास के द्वारा ट्रॉफी मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. पुरस्कार वितरण समारोह में जेसीबी ग्रुप ऑफ कॉलेज की डायरेक्टर कविता गांधी, जयपाल गाँधी, विक्रम सिंह, देवेंद्र गोयल, मोहित, रश्मि वर्मा, शुभ्रा अग्रवाल, मानसी पाल, रश्मि द्विवेदी, अनुज राणा, संदीप कुमार, रेनू, आरुषि और विनोद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
JVC ग्रुप के बारे में –
JVC ग्रुप शिक्षा में काफी ऊंचा स्थान हासिल करता है. देहरादून के ही नहीं बल्कि आस-पास के राज्यों में JVC ग्रुप का अपना नाम है. यहाँ से शिक्षित छात्र कई जगहों पर अच्छा मुकाम हासिल कर चुके हैं. इसका सारा श्रेय कॉलेज की डायरेक्टर कविता गाँधी और जयपाल गाँधी को जाता है. जो न केवल शिक्षाविद हैं बल्कि विद्यार्थी के एक सहयोगी और मेंटर के तौर पर भी अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं. दूसरे की समस्या समझना वे अपनी पहली ड्यूटी समझते हैं. यही वजह हैं यहाँ से छात्र ख़ुशी-ख़ुशी आते हैं पढ़ने और सफल हो कर मुस्कराते हुए जाते हैं.