नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का रोमांच शुरू हो चुका है। खेल के पहले दिन टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पर्थ में सिर्फ 150 रन बनाकर सिमट गई। मेहमान टीम की बल्लेबाजी बहुत ही साधारण रही। हालांकि, जिस तरह से कंगारू टीम ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया उसका भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। नतीजा ये हुआ कि ऑस्ट्रेलियाई टीम दिन की समाप्ति तक 67 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए। ऐसे में आइए जानते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेल के पहले दिन क्या-क्या हुआ।
पर्थ में आई जसप्रीत बुमराह की आंधी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तबाही मचा कर रख दी। जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए खुद ही मोर्चा संभाला और चार विकेट अपने नाम किए। बुमराह की इस बेहतरीन गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम ने खेल के पहले दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 67 रन के स्कोर पर 7 विकेट ढेर दिए हैं। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घर में ही मुश्किल में फंस गई है।
डेब्यू में नितीश रेड्डी ने दिखाया अपना कमाल
टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले नितीश कुमार रेड्डी भारतीय पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 41 रनों की दमदार पारी खेली, जिसमें नितीश ने 59 गेंद का सामना किया। नितीश कुमार रेड्डी की इस पारी में 6 चौके और 1 छक्का भी शामिल रह।
केएल राहुल का पर्थ में दिखा क्लास
टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने वाले केएल राहुल गिरते हुए विकेट बीच मोर्चा संभालने का काम किया था। राहुल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ कुछ बेहतरीन आकर्षक शॉट खेले थे, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से राहुल आउट करार दिए। आउट होने से पहले केएल राहुल ने 74 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 3 चौके की मदद से 26 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
मोहम्मद सिराज ने भी बरपाया कहर
टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने भी अपना खूब कहर बराया। मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया के लिए पारी में 9 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श को अपना शिकार बनाया।
नहीं चला पर्थ में विराट कोहली का बल्ला
खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली का बल्ला पर्थ में भी शांत रहा। जोश हेजलवुड की गेंद पर विराट कोहली अतिरिक्त बाउंस को नहीं संभाल पाए और पहली स्लिप में कैच आउट हुए। विराट कोहली टीम इंडिया के लिए 12 गेंद तक क्रीज पर खड़े रहे, जिसमें वे सिर्फ 5 रन ही बना पाए।