कानपुर: कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. जिसके बाद रेल रूट पर यातायात प्रभावित हुआ है. कानपुर सेंट्रल और भीमसेन स्टेशन के बीच ये हादसा हुआ. इस दौरान साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन (Sabarmati Express Train Accident) संख्या 19168 भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक सेक्शन में पटरी से उतर गई. यात्रियों को कानपुर ले जाने के लिए प्रशासन ने फौरन बसों का इंतजाम किया. ये दुर्घटना है या कुछ और? ऐसा इसलिए क्योंकि खुफिया एजेंसियों को इस बार गहरी साजिश की बू आ रही है. हालांकि शुरुआती जानकारी के मुताबिक साबरमती ट्रेन के ड्राइवर ने बड़ा बोल्डर इंजन से टकराने की बात कही है जिससे इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. नॉर्दन रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस हादसे के बाद हावड़ा दिल्ली रूट पर कई ट्रेनों (Delhi Howrah rail route) के समय में बदलाव किया गया है.
हादसा या आतंकवादी साजिश
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अमदावाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी चीज से टकराकर पटरी से उतर गया. तीव्र प्रहार के कुछ गहरे निशान देखे गए हैं. आईबी और यूपी पुलिस भी जांच कर रही है. यात्रियों या रेल कर्मियों को चोट नहीं आई है. यात्रियों की आगे की यात्रा के लिए दूसरी ट्रेन का इंतजाम किया गया है.’
ट्रेने रद्द रूट डायवर्ट
इस दुर्घटना की वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. सात ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. वहीं कुछ ट्रेनें ऐसी हैं. जिनके समय में बदलाव कर दिया गया है. इटावा से ग्वालियर जाने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन को आज रद्द किया गया है. मेमू पैसेंजर सुबह 10 बजे इटावा से ग्वालियर के लिए जाती है स्टेशन अधीक्षक ने जानकारी दी है. वहीं एडीएम कानपुर सिटी राकेश वर्मा ने कहा, 22 डिब्बे पटरी से उतरे थे, राहत की बात ये है कि कोई घायल नहीं हुआ.