हरिद्वार: निकाय चुनाव को लेकर हरिद्वार के सभी वार्डों से प्रत्याशी अपने आवेदन पार्टियों को ज्ञापन सौंप रहे है. करन सिंह राणा ने अपने दावेदारी पेश करते हुए सोनीपत लोकसभा सांसद एवं हरिद्वार कांग्रेस संरक्षक श्री सतपाल ब्रह्मचारी एवं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग को वार्ड नं 1 से पार्षद प्रत्याशी उम्मीदवारी का आवेदन सौंपा. इस दौरान महानगर अध्यक्ष कांग्रेस अमन गर्ग ने कहा कि सभी वार्डों से आवेदन हमें प्राप्त हो रहे है और पार्टी का भी आदेश है कि जो भी कार्यकर्त्ता चुनाव लड़ना चाहते है, उन सभी जा आवेदन लिया जाए.
उन्होंने कहा कि हाई कमान ने इस बार नए चेहरों पर चूनाव लड़वाने का मन बनाया है. उन्होंने कहा कि टिकाऊ और जिताऊ दावेदार को ही प्रत्याशी बनाया जाएगा जो भाजपा को परास्त कर बड़ी जीत दर्ज करे.