नई दिल्ली: कर्नाटक में जेडीएस सांसद और हासन लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े सेक्स स्कैंडल में राजनीति चरम पर पहुंच चुकी है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को भी आरोपी पोते को विदेश भगाने की साजिश के आरोपों में लपेट लिया है।
रेवन्ना कर्नाटक की जिस हासन सीट से उम्मीदवार हैं, वहां 26 अप्रैल, 2024 को चुनाव हुआ और उसी दिन वह विेदेश चले गए। अब एक चुनावी रैली में सीएम सिद्दारमैया ने दावा किया है कि जेडीएस सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने अपने पोते के भारत से बाहर जाने का इंतजाम किया।
प्रज्वल रेवन्ना को देवगौड़ा ने विदेश भेजा-सिद्दारमैया
सिद्दारमैया के आरोपों पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और उनके भाई और बेंगलुरु ग्रामीण से सांसद और कांग्रेस उम्मीदवार डीके सुरेश भी उनकी हां में हां मिला रहे हैं।
सिद्दारमैया ने दावा किया कि ‘देवगौड़ा ने उन्हें विदेश भेजा। उनका वीजा किसने मंजूर किया? यह बीजेपी ही दे सकती है।’ वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आरोप है कि यह सब कर्नाटक की कांग्रेस सरकार का किया धरा है।
मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, राज्य के गृहमंत्री जिम्मेदार- अमित शाह
शाह ने बुधवार को हुबली में कहा, ‘कर्नाटक में किसकी सरकार है? कानून और व्यवस्था की जिम्मेदारी उनकी है। इसके बारे में उन्हें महीनों से पता था। लेकिन, उन्होंने उन्हें नहीं पकड़ा, जबतक कि वोक्कालिगा बेल्ट में मतदान नहीं हो गया। उन्होंने उन्हें भागने दिया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री, राज्य के गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री इसके लिए जिम्मेदार हैं।’
उपमुख्यमंत्री पर लग रहा आरोप राजनीति से प्रेरित- मुख्यमंत्री
इससे पहले सिद्दारमैया सेक्स कांड के मुख्य आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के चाचा और पूर्व सीएम कुमारस्वामी के उन आरोपों को भी खारिज कर चुके हैं कि डिप्टी सीएम शिवकुमार उस पेन ड्राइवर की क्लिप्स को वायरल करने में शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘प्रज्वल के ड्राइवर कार्तिक ने कहा कि पेन ड्राइव एक बीजेपी के पदाधिकारी को दिया गया था, लेकिन कुमारस्वामी राजनीति के चलते शिवकुमार पर आरोप लगा रहे है।’
वहीं कांग्रेस नेता और शिवकुमार के भाई सुरेश का आरोप है कि ‘कुमारस्वामी शिवकुमार का नाम लिए बिना एक दिन भी नहीं रह सकते। अगर पेन ड्राइवर हमने रिलीज किया होता तो हमने कर्नाटक में पहले चरण के चुनाव से पहले जारी किया होता। कुमारस्वामी और बीजेपी नेताओं को इसके बारे में सबसे पहले पता चला। कुमारस्वामी रोज नया बयान दे रहे हैं। महत्वपूर्ण क्या है, कुमारस्वामी का बयान नहीं, बल्कि इस केस की पीड़िताओं को न्याय।’
कुमारस्वामी और बीजेपी नेता इसके पीछे- कांग्रेस नेता
जब उनसे कहा गया कि बीजेपी के नेता देवराजे गौड़ा ने शिवकुमार का नाम लिया तो वे बोले, ‘वह अपना राजनीतिक करियर बचाना चाहते हैं। घटना हासन में हुई और इसके जारी होने में हासन के नेता संलिप्त हैं। कुमारस्वामी और बीजेपी नेता इसके पीछे हैं।’
मैंने कुछ भी गलत नहीं किया- प्रज्वल रेवन्ना के पिता
वहीं प्रज्वल रेवन्ना के पिता और कर्नाटक के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना जो इस केस में एक आरोपी हैं, इस तूफानी संकट से उबरने के लिए पूजा-पाठ में जुट गए हैं।
जनसभाओं में अक्सर नींबू साथ लेकर पहुंचने वाले रेवन्ना का कहना है कि उनमें ‘इतनी ताकत है कि वह इन साजिशों से लड़ सकते हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैं किसी भी जांच के लिए और कानूनी लड़ाई के लिए तैयार हूं।’