नई दिल्ली : आईपीएल 2023 के अभी तक 61 मुकाबले खेले जा चुके हैं, मगर अभी तक कोई टीम अधिकारिक रूप से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। रविवार रात चेन्नई सुपर किंग्स की हार से अन्य टीमों को जबरदस्त फायदा हुआ है। कोलकाता ने धोनी के किले को भेदते हुए चपॉक में सीएसके को 6 विकेट से धूल चटाई। नितीश राणा की टीम की यह सीजन की 6ठीं जीत है और वह 12 प्वाइंट्स के साथ 7वें पायदान पर पहुंच गई है। केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस ना के बराबर है, मगर यह टीम अंत तक लड़ने में लगी है। वहीं बात चेन्नई की करें तो इस हार के बाद वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर बरकरार है, मगर वह अब अधिकतम 17 प्वाइंट्स तक ही पहुंच सकती है। ऐसे में आगे आने वाले मैचों में उनके टॉप-2 में बने रहने के चांस काफी कम हो गए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की इस हार से मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स को जबरदस्त फायदा हुआ है। अगर यह दोनों टीमें अपना-अपना आखिरी मुकाबलें जीतती है तो वह टॉप-2 में खत्म कर सकती है। ऐसे में उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए दो चांस मिलेंगे।
वहीं बात केकेआर की करें तो, उनकी जीत से फिलहाल पंजाब किंग्स को एक पायदान का नुकसान हुआ है। केकेआर और पंजाब के अलावा राजस्थान और बैंगलोर के भी 12-12 अंक है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें 8-8 प्वाइंट्स के साथ 9वें और 10वें पायदान पर है।
कैसा रहा चेन्नई बनाम कोलकाता मुकाबला?
चेपॉक के मैदान पर अपना आखिरी लीग मैच खेलने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। शिवम दुबे की 49 रनों की पारी के दम पर टीम 144 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही थी। इस स्कोर को केकेआर ने कप्तान नितीश राणा और रिंकू सिंह के अर्धशतक की मदद से 6 विकेट और 9 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। रिंकू सिंह सीएसके खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच बने