जयपुर: लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यहां खेले गए आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। लखनऊ ने बुधवार की रात को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 10 रन से जीत दर्ज की थी। आईपीएल ने बयान में कहा, ‘टीम का वर्तमान सत्र में धीमी ओवर गति से जुड़ी आईपीएल आचार संहिता के तहत यह पहला अपराध है और इसलिए कप्तान राहुल पर 12 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है।’
आईपीएल का लक्ष्य मैचों को तीन घंटे और 20 मिनट में समाप्त करना है, लेकिन धीमी ओवर गति एक मुद्दा बनता जा रहा है, जिसके कारण मैच चार घंटे से भी अधिक समय तक खिंच रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के बीच 87 रन की शुरूआती साझेदारी की थी, लेकिन आवेश खान के 3/25 और मार्कस स्टोइनिस के 2/28 की शानदार गेंदबाजी से लखनऊ सुपर जायंट्स बुधवार को 10 रन से जीत गई। काइल मेयर के 51 रन बनाने के बावजूद राजस्थान ने लखनऊ को 154/7 पर समेट दिया था।
11वें ओवर तक राजस्थान ने कोई विकेट नहीं गंवाया था और लक्ष्य की ओर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन स्टोइनिस ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर मैच को लखनऊ के पक्ष में कर दिया। राजस्थान ने 12-17 ओवर में 32 रन पर चार विकेट गंवा दिए।
लखनऊ के गेंदबाजों ने राजस्थान के रनों की रफ्तार रोक दी और आस्किंग रन रेट काफी ऊपर चला गया, जिसके चलते राजस्थान 20 ओवरों में 144/6 पर ही सिमट कर रह गया। लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत से अंक तालिका में अपना दूसरा स्थान बनाए रखने में मदद मिली है।