नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के लिए आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने जिन-जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया उनके नाम की घोषणा कर दी। अगले सीजन के लिए जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है उसमें सबसे मंहगे हेनरिक क्लासेन रहे जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया।
क्लासेन इस बार आईपीएल में रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे महंगे रहे। वहीं भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें सबसे महंगे विराट कोहली रहे जिन्हें आरसीबी ने 21 करोड़ में रिटेन किया। दूसरे सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी निकोलस पूरन रहे जिन्हें 21 करोड़ में रिटेन किया गया।
क्लासेन रहे सबसे महंगे
हैदराबाद की टीम ने इस बार 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया जिसमें उन्होंने पहले नंबर पर हेनरिक क्लासेन को रखा और उन्हें 23 करोड़ की रकम देकर रोका। क्लासेन रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी के रूप में सबसे ज्यादा पैसे पाने वाले खिलाड़ी रहे। इस टीम ने पैट कमिंस को 18 करोड़, अभिषेक शर्मा को 14 करोड़, ट्रेविस हेड को भी 14 करोड़ जबकि नितीश रेड्डी को 6 करोड़ में रिटेन किया।
कोहली रहे सबसे महंगे
रिटेन किए जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली सबसे महंगे रहे जिन्हें आरसीबी ने अगले सीजन के लिए 21 करोड़ देकर रोका। कोहली इस टीम के साथ साल 2008 से जुड़े हुए हैं और पिछले सीजन में उन्होंने इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन भी बनाए थे। वहीं भारतीय खिलाड़ियों में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह रहे जिन्हें मुंबई ने 18 करोड़ जबकि संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ने 18 करोड़ में रिटेन किया।