नई दिल्ली। Google Maps दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ऐप्स में से एक है। पूरी दुनिया में करीब 1 बिलियन लोग हर महीने Google Maps ऐप का प्रयोग करते हैं। आज हम आपको गूगल मैप्स के कुछ ऐसे फीचर बतायेंगे जो आपको इस ऐप का और अच्छा अनुभव कराएंगे।
1 Location Sharing – ज्यादातर लोग Location Sharing का मतलब वॉट्सऐप से लोकेशन शेयर करना तक ही समझते है। लेकिन Google Maps पर जाकर Location Sharing करना बिलकुल अलग है। इस फीचर को समझने के लिए Google Maps ऐप खोलकर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें। यहाँ आपको Location Sharing दिखाई देगा इसे टच करने के बाद Share Location पर टच करना है। इसके बाद आपके फोन के सारे कॉन्टेक्ट्स दिखेंगे जहाँ से आप अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों जिनके साथ चाहें अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं।
2 Train Alerts – ट्रैन मिस होने की चिंता आपको भी बहुत होती होगी। Google Maps आपको ट्रैन के schedule के साथ साथ रस्ते में आने वाली बाधा भी बताती है। इसे ios में इस्तेमाल करने के लिए iPhone > Settings > Notifications > Google Maps > Allow Notifications.
3 Use Maps Offline- आप Google Maps को Offline भी चला सकते हैं। अगर आप विदेश में गए है जहां डेटा चार्ज ज्यादा है। ऐसे में आप पहले से मैप डाउनलोड कर Google Maps को Offline चला सकते है। इसको offline चलाने के लिए ऐप में अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टच करें। इसी मेन्यू में आपको Offline Maps का विकल्प दिखाई देगा। इसके बाद आपको वो जगह select करनी है जहाँ का मैप आपको डाउनलोड करना है।
4 Explore the local – Google Maps में आपको Explore पर टैप करना है। इसके बाद आपको अपने आस पास के मौज मस्ती के स्थानों और Hotel – Restaurants दिखते हैं। इसके साथ ही लोगों द्वारा दी गई रेटिंग भी दिखाई देती है।
5 Time Travel – इस फीचर से लोग अपने फोन से यह देख सकते कि पिछले कुछ वर्षों में परिदृश्य कैसे बदल गए हैं।