- मोहम्मद ताहा की लक्की ड्रा में जागी क़िस्मत
- इनाम में स्कूटी मिलने पर झूमा पूरा परिवार
- शहीदों के परिजनों को सम्मानित कर मनाया गणतंत्र दिवस
देहरादून। कोहिनूर आर्ट ज्वैलर्स माजरा की और से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र का उत्सव अपने ग्राहकों पर पुरस्कारों की बरसात के साथ मनाया गया। लक्की ड्रा में ईनाम पाकर ग्राहकों के चेहरे खिल उठे। लक्की ड्रा में प्रथम इनाम स्कूटी जितने पर आईएसबीटी निवासी मोहम्मद ताहा का पूरा परिवार झूम उठा।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कोहिनूर आर्ट ज्वैलर्स माजरा देहरादून की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस उत्सव और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मानित करने के साथ-साथ लकी ड्रा के माध्यम से हजारों उपहार दिए गए।
लकी ड्रा में प्रथम आने वाले को स्कूटी और 5 ग्राहकों को वॉशिंग मशीन, 5 ग्राहकों को गीजर, इसी के साथ लकी ड्रा में 10 विभिन्न प्रकार के इनाम रखे गए थे जो ड्रॉ के माध्यम से निकाले गए। इस अवसर पर केदारनाथ आपदा में शहीद होने वाले सुरेश पोखरियाल की पत्नी और कारगिल शहीद की पत्नी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दायित्व फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद यूसुफ ने की और मुख्य अतिथि एडीजे मोहम्मद सुल्तान रहे।
इस मौके पर कोहिनूर आर्ट ज्वेलर्स के प्रोपराइटर हाजी इकबाल हुसैन ने कहा कि कोहिनूर परिवार से जुड़े हुए लोगों ने उन्हें आज इस मुकाम पर पहुंचा है। हम उच्च गुणवत्ता वाले आभूषणों के साथ-साथ ईमानदारी और रिश्तो को जोड़ने के लिए प्रयासरत है। यही हमारी सफलता का सूत्र है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी देश के विकास में भागीदारी निभाए और ईमानदारी से अपने कार्य का निर्वहन करें।
इस अवसर पर एडीजे मोहम्मद सुल्तान, डीपीआरओ टिहरी मुस्तफा खान, दायित्व फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद यूसुफ, समाज सेवी हाजी हुसैन अहमद, विद्युत विभाग में अधिशाषी अभियंता यशपाल बिष्ट, रेशम विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ रमाकांत उपाध्याय, एशिया कार्विंग के चेयरमैन डॉ सरफराज हसन, बुक बैंक के संस्थापक आरिफ खान, कांडपाल व डॉ उस्मानी ने संविधान में दिए गए दायित्व ओर अधिकारों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में देहरादून टॉप करने वाली सुमैया को मोबाइल देकर नवाजा गया।
इनका खुला भाग्य
देहरादून। आईएसबीटी निवासी मोहम्मद ताहा ने लक्की ड्रा में प्रथम इनाम स्कूटी, सुलेमान ने द्वितीय पुरस्कार वाशिंग मशीन, मौलाना अब्दुल मन्नान ने तीसरे इनाम के तौर पर माइक्रोवेव, बिल्किस ने मिक्सर ग्रैंडर जीता। वहीं, दिलशाना, हैदर मालिक, मुनिश अतहर, आयशा हसन, ईशा ने लक्की ड्रा में आरओ जीता।
वहीं मोहम्मद सादिक, शाहबाज, मधु बहुगुणा, मोहम्मद आशिक व निकिता पंवार ने गीजर जीता। इसके अलावा शाहबाज, प्रमोद सकलानी, हिबा परवीन, रूही सहगल, रईस अहमद ने डिनर सेट जीता। गिरीश बिष्ट, पल्लवी, मोहम्मद असलम व आलिया अली ने पिकनिक कोंबो जीता।
इसका अलावा कई प्रकार के पुरस्कारों की बरसात से कार्यक्रम में शामिल सभी आच्छादित हुए। कार्यक्रम का संचालन जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड की जिला देहरादून इकाई के अध्यक्ष मोहम्मद शाह नज़र व अहमद नवाज़ ने संयुक्त रूप से किया।