नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 बुधवार से शुरू होने जा रही है। टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में आयोजित होगा। भारत गुरुवार (20 फरवरी) से बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगा। भारत को हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेलने हैं। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में नया एक या दो नहीं बल्कि 6 धांसू रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल का कीर्तिमान खतरे में है।
14000 हजारी बनने का चांस
कोहली सबसे तेज 14 हजार वनडे रन कंप्लीट करने का कीर्तिमान रच सकते हैं। उन्हें यह कारनामा अंजाम देने के लिए सिर्फ 37 रनों की जरूरत है। उन्होंने अभी तक 297 वनडे मैचों की 185 पारियों में 13,963 रन बनाए हैं। कोहली महान बल्लेबाज सचिन का रिकॉर्ड ध्वस्त करेंगे, जिन्होंने 350 वनडे पारियों में 14000 रन पूरे किए। सचिन के अलावा श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगाकारा ने 14 हजार वनडे रन का आंकड़ा पार किया।
पोंटिंग को पछाड़ने का मौका
दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। उनके पास ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पछाड़ने का मौका है। कोहली ने भारत के लिए सभी फॉर्मेट में 545 मैच खेले हैं और 27,381 रन बनाए हैं। अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी में कम से कम 103 रन बनाने में सफल रहे तो पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे। पोंटिंग ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 560 मैच खेले और 27,483 रन जुटाए।
वनडे रन-कैच का कीर्तिमान
36 वर्षीय कोहली वनडे फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। उन्हें ऐसा करने के लिए 271 रनों की आवश्यकता है। कोहली संगकारा को पछाड़ेंगे, जिन्होंने 404 वनडे मैचों में 14234 रन बटोरे। वनडे में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (18,426) के नाम दर्ज है। कोहली इसके अलावा वनडे में बतौर फील्डिर दूसरे सबसे अधिक कैच लेने वाले क्रिकेटर बन सकते हैं। वह फिलहाल 154 कैच के साथ चौथे स्थान पर हैं। उन्हें मोहम्मद अजहरुद्दीन (156) से आगे निकलने के लिए तीन और रिकी पोंटिंग (160) से आगे निकलने के लिए सात कैच की जरूरत है। महेला जयवर्धने 218 कैच के साथ टॉप पर काबिज हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में रन-फिफ्टी
कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मैचों में 88.16 की औसत से 529 रन बनाए हैं। वह सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में 11वें पायदान पर हैं। कोहली को नंबर वन बनने के लिए 262 रनों की दरकार है। चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी गेल के नाम है। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गेल ने टूर्नामेंट में 17 मैचों में 52.73 की औसत से 761 रन जोड़े। कोहली साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने का कीर्तिमान रच सकते है। उन्होंने टूर्नामेंट में भारत के लिए पांच अर्धशतक लगाए हैं। अगर वह कम से कम दो अर्धशतक लगाने में सफल रहे तो राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। द्रविड़ ने 19 मैचों में 6 फिफ्टी ठोकीं।