नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस मैच को जीतकर जहां दोनों टीमों की नजरें पहली बार डब्ल्यूटीसी के टाइटल पर कब्जा जमाने पर होगी, वहीं दोनों टीमों के खिलाफ इस जीत में अपनी टीम के लिए रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस देना चाहेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस खिताबी जंग में टेस्ट क्रिकेट के एक्सपर्ट स्टीव स्मिथ और विराट कोहली पर हर किसी की निगाहें रहेगी। दोनों टीमों के लिए ये दो विकेट काफी मूल्यवान होंगे। वहीं इन दोनों दिग्गजों के बीच एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने की भी रेस फैंस को देखने को मिलेगी।
यह रिकॉर्ड है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का। विराट कोहली और स्टीव स्मिथ ने अभी तक एक दूसरे की टीमों के खिलाफ 8-8 शतक जड़े हैं। वहीं दोनों टीमों के अन्य दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग और सुनील गावस्कर के नाम भी इतने ही शतक दर्ज हैं। यह चारों खिलाड़ी 8-8 शतकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि कोहली और स्मिथ में से कौन पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल में शतक जड़ इस सूची में आगे बढ़ता है। बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे अधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर के नाम है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
- सचिन तेंदुलकर- 11
- सुनील गावस्कर- 8
- रिकी पोंटिंग- 8
- विराट कोहली- 8
- स्टीव स्मिथ- 8