दुबई: विराट कोहली ने चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान (100*) और फिर ऑस्ट्रेलिया (84) के खिलाफ पारियां खेलीं, उसके बाद एक बात तो साबित हो गई है कि जब मसला रनचेज का हो तो उनसे बड़ा कोई खिलाड़ी नहीं हैं.
अब कोहली की नजर चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल पर टिकी हैं, जो 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होना हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले इस फाइनल में विराट कोहली वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पछाड़कर अपना नाम रिकॉर्डबुक में लिखवा लेंगे. वहीं कोहली रनचेज करते हुए 8 हजार से ज्यादा रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं.
क्रिस गेल का रिकॉर्ड टूटेगा…
विराट कोहली के नाम चैम्पियंस ट्रॉफी में 17 मैचों में 746 रन हो गए हैं. जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं. ओवरऑल अब उनके आगे केवल क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 17 मैचों में 791 रन बनाए हैं.
यानी कोहली फाइनल में 46 रन बनाते ही क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में महेला जयवर्धने हैं, जिनके नाम 22 मुकाबलों में 742 रन हैं.
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया संग मुकाबले में बनाए ये रिकॉर्ड…
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले किसी ICC इवेंट में कोहली के नाम अब 50 प्लस का स्कोर 24 बार हो गया है, जो किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा है. चैम्पियंस ट्रॉफी में कोहली ने सातवीं बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है, यह भी किसी एक खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा है.
वहीं उनके नाम कुल 336 कैच हो गए हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा है. वहीं कोहली को मंगलवार को अपनी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच मिला, जो किसी ICC इवेंट में 15वीं बार था. यह भी किसी एक खिलाड़ी द्वारा जीता गया सबसे अधिक बार है.