नई दिल्ली। 22 मार्च से दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत होने वाली है. नए सीजन के साथ ही ये तो तय है कि कई पुराने रिकॉर्ड टूटेंगे, तो वहीं कई नए रिकॉर्ड्स बन भी सकते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में विराट कोहली के एक सीजन में बनाए 973 रनों के रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं, जिसके अपकमिंग सीजन में टूटने की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही आपको 2 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में भी बताने वाले हैं, जिनके पास कोहली के 8 साल पुराने महारिकॉर्ड को तोड़ने का मौका रहेगा.
शुभमन गिल
भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हैं. ऐसे में जाहिर तौर पर वह सभी मैचों की प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे. गिल एक ओपनर हैं, जिससे उन्हें खेलने का सबसे अधिक टाइम मिलेगा. इतना ही नहीं, इससे पहले शुभमन आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेन्ज कैप भी जीती थी और उस सीजन में उन्होंने 890 रन बनाए थे यानि वह कोहली के रिकॉर्ड तोड़ने के काफी नजदीक पहुंचे थे.
आपको बता दें, गिल विराट कोहली के बाद आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि वह आने वाले समय में विराट कोहली का रिकॉर्ड ब्रेक कर सकते हैं.
जोस बटलर
इस लिस्ट में दूसरा नाम इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर का आता है, जो आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते नजर आएंगे. बटलर भी एक सलामी बल्लेबाज हैं और उनकी तूफानी बल्लेबाजी विराट का रिकॉर्ड तोड़ने में मददगार साबित हो सकती है. बटलर ने 2022 में ऑरेन्ज कैप जीती थी, जब उन्होंने सीजन में 863 रन बनाए थे.
बटलर एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं और वह विराट का 973 रनों वाला रिकॉर्ड तोड़ने की ताकत रखते हैं.