नई दिल्ली: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने बयान पर माफी मांगने से इनकार दिया. उन्होंने कहा कि मैंने जो कहा वह बिलकुल वैसा ही है जैसा कि अजित पवार (उपमुख्यमंत्री) ने एकनाथ शिंदे (उपमुख्यमंत्री) के बारे में कहा था. इस पर महाराष्ट्र में कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
गुलाब रघुनाथ पाटिल
महाराष्ट्र के मंत्री गुलाब रघुनाथ पाटिल ने कुणाल कामरा पर कहा कि अगर वो माफी नहीं मांगेंगे तो हम हमारे स्टाइल से उनको बताएंगे. माफी न मांगने की बात करना उनकी बात है. लेकिन इसका मतलब ये थोड़ी होता है कि उनको शिवसेना छोड़ देगी. आदित्य ठाकरे ने कुणाल कामरा के समर्थन में बयान दिया इस पर मंत्री ने कहा कि आदित्य ठाकरे तो वकील है, उन्होंने उनकी वकालत की होगी.
गुलाब रघुनाथ पाटिल ने कहा कि आप दाढ़ी वाला, रिक्शा वाला और चश्मा वाला बोलेंगे तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, “वो माफी नहीं मांगता है तो बाहर तो आएना न, कहां छुपेगा. मुख्यमंत्री ने सरकार के बारे में बताया है, शिवसेना अपना रूप बताएगी.”
अमोल मिटकरी
वहीं, अजित पवार गुट के नेता और विधायक अमोल मिटकरी ने कुणाल कामरा चेतावनी देते हुए कहा, “खुद को बचाने के लिए अजित पवार का नाम लिया तो शिवसेना का रिएक्शन देखा. वैसा ही एनसीपी का रिएक्शन देखने मिलेगा.” अमोल मिटकरी ने कहा कि कांग्रेस अगर टूटे हुए स्टूडियो को बनाने की बात कर रही है तो उन्हें नागपुर में या सतीश भोसले उर्फ खोख़्या के घर को जो तोड़ा है, उसे भी बनाना चाहिए.
परिणय फुके
बीजेपी विधायक परिणय फुके ने कहा, “कुणाल ने जो कहा उसे सही जवाब दिया है शिवसेना ने. मुझे नहीं लगता है कि अजित पवार ने ऐसा कभी कुछ कहा है. हम उसकी बातों पर क्यों विश्वास करें जो खुद के फायदे के लिए बड़े नेताओं के नाम का आधार लेता है.”
विजय वडेट्टीवार
कांग्रेस नेता और विधायक विजय वडेट्टीवार ने कहा, “इस सरकार में नियम मानने वाला कौन हैं? कुणाल ने क्या गलत कहा मुझे नहीं लगता है और हम खुद नहीं मानते हैं कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए.”
राम कदम
बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, “कुणाल कामरा ने जो किया है वो ओछी हरकत है और सुपारी लेकर की गई है। इसपर करवाई तो होगी ही और मैंने नहीं सुना कि अजित पवार ने ऐसा कुछ कहा होगा। जो कहा भी होगा आगे पीछे कुछ होगा. इन शब्दों को तोड़मोड़ कर पेश किया गया होगा.”